समस्तीपुर में ट्रेन हादसा को अपनी सूझ-बूझ से रोक लेने वाले बच्चे को किया गया सम्मानित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में ट्रेन हादसा को बचाने वाले बच्चे को समाजसेवी सह भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने उसके घर जाकर सम्मानित किया है। बता दें कि शनिवार को 12 वर्षीय शहबाज अपने पिता मोहम्मद शकील के लिए खाना लेकर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के किनारे से ताजपुर रोड जा रहा था। भोला टॉकीज गुमटी के समीप संयोग से उसकी नजर क्रेक रेलवे ट्रैक पर पड़ी।
दूसरी ओर ट्रेन भी ट्रैक पर आ रही थी। उसे लगा कि अगर इस ट्रेन को नहीं रोका गया तो दुर्घटना हो सकती है। उसने दौड़कर अपने गमछे से ट्रेन ड्राइवर को ट्रेन रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन पहले तो ड्राइवर ने हल्के में लिया, लेकिन बच्चे के द्वारा लगातार गमछा दिखाकर इशारा किया गया तो ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। बच्चे के इस बुद्धिमतापूर्ण कार्य के लिए उसका हौसला आफ़जाई करने के लिए श्री निर्गुणी ने बच्चे को सम्मानित किया। इलाके में बच्चे के इस साहसपूर्ण कार्य के लिए सराहना की जा रही है।
यहां वीडियो देखें :
समस्तीपुर में बच्चे ने सूझ-बूझ से बचा ली हजारों लोगों की जान, टूटी पटरी देखी तो लाल गमछा दिखाकर रोकी ट्रेन, टला बड़ा हादसा…@spjdivn @ECRlyHJP @RailMinIndia#samastipur#samastipur_town#railway pic.twitter.com/TgEiuKlINE
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 1, 2024