समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

उजियारपुर BDO पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए गबन का आरोप, संवेदक ने आत्मह’त्या कर लेने की दी चेतावनी

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से लेकर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एवं सरकार के मुख्य सचिव तक की गई है। उजियारपुर प्रखंड के संवेदक प्रदीप कुमार ने इसकी शिकायत की है। इतना ही नहीं पीड़ित संवेदक ने उक्त बीडीओ के तबादला होने तक न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर लेने की भी धमकी दी है। संवेदक ने कहा है कि बीडीओ के तबादले पर होने वाले विदाई समारोह के दिन मैं आत्महत्या कर लूंगा।

संवेदक ने शिकायत में कहा है कि उसने तीन साल पूर्व उजियारपुर प्रखंड के 10 पंचायतों क्रमशः पतैली पूर्वी, पतैली पश्चिमी, रामचंद्रपुर अँधेल, मालती, लखनीपुर महेशपट्टी, बेलारी, चैता उत्तर, चंदचौर मध्य, परोरिया एवं नजीरपुर पंचायत में 20 स्थलों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया था। जिसका अग्रिम भुगतान 90 हजार प्रति यूनिट किया भी गया। जिसके बाद निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। जिसका मास्टर रोल, बिल, मापी पुस्तिका आदि भी सौंपी जा चुकी है। लेकिन स्थानीय बीडीओ के द्वारा इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर वह लोक शिकायत में गया।

IMG 20240520 WA0068

IMG 20230604 105636 460

लोक शिकायत के द्वितीय अपील अन्नय संख्या 999880117032398582/2A में जब प्रधान सचिव के द्वारा बीडीओ से सारे कार्य का एमबी मांगा गया। इसके बाद बीडीओ और जिला संयोजक ने साजिश के तहत उसके साथ धोखाधड़ी किया। जिसे वह उस समय समझ नहीं पाया।

संवेदक प्रदीप ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं जिला संयोजक (एल.एस.बी.ए.) के द्वारा रूपया गबन करने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि बीडीओ ने उस समय कहा था कि मामला केस में है। इसलिए रूपया किसी सरकारी एजेंसी के नाम से ही भुगतान होगा। वे चेक काटकर और सरकारी एजेंसी से रूपया निकलवाकर दे देंगे। इसके लिए पहले उन्होंने ये लिखवा लिया कि मेरी समस्या का समाधान हो गया है।

IMG 20230728 WA0094 01

वे तीन वर्ष से इस समस्या से जुझ रहे थे। इसलिए रूपया मिलने की उम्मीद में उन्होंने 08 मार्च 2024 को समस्या का समाधान हो जाने की बात लिख कर दे दी। लेकिन उसके बाद से आरोपी किसी-किसी बहाने से मामले को उलझाते आ रहे हैं। इधर रुपया निकासी हो जाने की आशंका और उक्त बीडीओ के तबादला होने की सूचना से उनका लाखों रुपया डूबता हुआ नजर आ रहा है। जिससे डरकर संवेदक ने जिलाधिकारी से लेकर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एवं सरकार के मुख्य सचिव तक इसकी शिकायत की है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

इतना ही नहीं पीड़ित संवेदक ने उक्त बीडीओ के तबादला होने तक न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर लेने की धमकी भी दी है। संवेदक ने कहा है कि बीडीओ के तबादले पर होने वाले विदाई समारोह के दिन वह आत्महत्या कर लेगा। उधर, उजियारपुर बीडीओ भृगुनाथ सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि यह मामला उनके कार्यकाल से पूर्व का है। उस संवेदक का कोई भुगतान बकाया नहीं है। उसे 1 लाख 60 हजार अधिक भुगतान किया जा चुका है।

IMG 20230701 WA0080

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150