Samastipur

19 जुलाई से बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा, पेपर लीक रोकने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, DM-SP ने दिये निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था जिसके बाद फिर से इस परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) करने जा रहा है। 19 से 22 जुलाई तक तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में डीएम योगेंद्र सिंह द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। समस्तीपुर जिले में यह परीक्षा 19, 20 और 21 जुलाई को 12:00 मध्यान्ह से 2:30 अपराह्न तक आयोजित की जाएगी।

19 जुलाई को 14 परीक्षा केन्द्रों पर जबकि 20 एवं 21 जुलाई को 13-13 परीक्षा केंद्रो पर यह परीक्षा संचालित होगी। जिलाधिकारी के द्वारा ब्रीफिंग के दौरान यह निर्देश दिया गया कि यह पुनर्परीक्षा है, अतः इस पर विशेष सतर्कता अपेक्षित है। सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाएंगे एवं अपने निर्धारित कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगेे।

परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगी एवं परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 7 जोनल दंडाधिकारियों एवं उनके साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्रो पर स्टेटिक दंडाधिकारी -सह- प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इस परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, गेजेट्स, स्मार्ट या नॉर्मल वॉच, मोबाइल फोन या अन्य ब्लूटूथ डिवाइस लेकर जाना पूर्णत वर्जित है। प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी अपने पास किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल नहीं रखेंगे। परीक्षा केंद्र के आसपास भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण को लेकर यातायात पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया।

बैठक में डीएम योगेंद्र और एसपी विनय तिवारी के अलावे अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा केंद्राधीक्षक समाहरणालय सभागार में जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी में संबंधित अनुमंडल प्रखंड एवं अंचलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

हाई सिक्योरिटी में आएंगे प्रश्न पत्र :

बताया गया है कि जो भी प्रश्न पत्र का सेट प्रिंटर से चलेगा वो सीधे जिले में जाकर ही खुलेगा। इसे जिले तक ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाया गया है। प्रश्न पत्र की पैकिंग को ओपन करना अब संभव नहीं है। जिस शील्ड बक्सों में प्रश्न पत्र रखे जायेंगे उसे स्ट्रेपिंग के साथ सिक्योरिटी फिचर्स लगे रहेंगे। 400 सेंटर पर दस हजार से ज्यादा कैमरे लगे रहेंगे।सभी कैमरे सीधे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बीपीएससी से जुड़े रहेंगे। कहीं पर किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखती है तो सीधे केंद्राधीक्षक को सूचित किया जाएगा।

यदि किसी के अंगूठे का निशान बायोमेट्रिक में मैच नहीं किया तो उसकी अलग से जांच की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे रहेंगे। प्रश्न पत्र सीधे सेंटर अधीक्षक की मौजूदगी में छात्रों के बीच खोले जायेंगे। बीपीएससी ने प्रश्न पत्र की प्रिंटिंग ,ट्रांसपोर्टिंग से लेकर वितरण तक में नई व्यवस्था लागू किया है।

Avinash Roy

Recent Posts

योगी सरकार ने नीतीश, लालू, तेजस्वी को प्रयागराज महाकुंभ का न्योता भेजा; दो मंत्री आए निमंत्रण पहुंचाने

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिहार…

2 घंटे ago

18 साल के गुकेश डी बने वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई, शतरंज में चीन की बादशाहत खत्म

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  गुकेश डी ने 2024 फिडे विश्व चैम्पियनशिप का…

4 घंटे ago

सरायरंजन आरटीपीएस कार्यालय से 48 घंटे में बनेंगे प्रमाण पत्र, अंचल राजस्व अधिकारी ने दी जानकारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/सरायरंजन :-

5 घंटे ago

समस्तीपुर के स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को CM नीतीश ने किया सम्मानित, बताया- IPL के बाद का अपना प्लान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर के रहने वाले स्टार क्रिकेटर…

5 घंटे ago

समस्तीपुर में 22 उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, 10 लाभुकों को 17.75 लाख की स्वीकृति

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं लघु उद्यमी…

5 घंटे ago

‘मेरा शरीर कहीं भी रहे मेरी आत्मा…’, लालू के बड़े लाल ने फिर इस सीट पर ठोका दावा

तेज प्रताप यादव 2025 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके…

6 घंटे ago