आरबी कॉलेज परिसर में वन विभाग व 12 बिहार बटालियन NCC के तत्वाधान में लगाये गये फलदार पौधे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय स्थित रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में वन प्रमंडल समस्तीपुर एवं 12 बिहार बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में जारी पौधारोपण अभियान के अंतर्गत एनसीसी इकाई द्वारा फलदार पौधों काे लगाया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो डॉ संजय झा ने अध्यक्षता की। एनसीसी पदाधिकारी डॉ. लेफ्टिनेंट धीरज कुमार पांडेय के निर्देशन में कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर में वन प्रमंडल दिये गये फलदार वृक्षों को लगाया गया।
आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में वन प्रमंडल समस्तीपुर एवं 12 बिहार बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में जारी पौधारोपण अभियान के अंतर्गत एनसीसी इकाई द्वारा फलदार पौधों काे लगाया गया।#Samastipur #Dalsinghsarai pic.twitter.com/c3UHpzIkkU
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 29, 2024
प्रधानाचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी महाविद्यालय के परिसर को फलदार एवं छायादार वृक्ष से आच्छादित करना है।पौधरोपण कार्यक्रम में प्राध्यापकों में डॉ विमल कुमार एवं अनूप कुमार व शिक्षकेतर कर्मचारी मलय कुमार के अतिरिक्त दर्जनों एनसीसी कैडेट ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर अजीत कुमार, अंडर ऑफिसर राजीव कुमार, अंडर ऑफिसर ऋषभ कुमार, चंदन कुमार, साहिल कुमार, अमरजीत कुमार, नितीश कुमार, नेहा कुमारी, शिवानी कुमारी, साक्षी कुमारी, सोनी कुमारी, निशा कुमारी, शुभानी कुमारी आदि थे।