बिहार STF ने समस्तीपुर, सहरसा और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बना रहे कुल 5 अपराधियों को सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में समस्तीपुर जिले के 2 लाख का इनामी कुख्यात मनीष उर्फ मनीया अपने 4 अन्य सहयोगियों के साथ दबोचा गया हैं। इसमें कुख्यात विकास झा भी शामिल है। उसके उपर भी समस्तीपुर में कई संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान अपराधियों के द्वारा बताए गए ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 05 पिस्टल और 20 कारतूस भी बरामद किए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर कोदरिया से एक महिला के पास से हथियार बरामद किया है। मनिया इसी महिला के पास हथियार रखा करता था। पुलिस ने उक्त महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सभी अपराधी सहरसा के ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बना रहे थे। इसी दौरान एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर मनीष उर्फ मनिया, विकास झा, आशुतोष झा, आलोक कुमार, अभिनव आनंद को गिरफ्तार किया।
बता दें कि बिहार में प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत लगातार एसटीएफ अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में सहरसा में ज्वेलरी शॉप की लूट की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी मनीष कुमार उर्फ मनिया और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। मनीष कुमार के ऊपर बिहार सरकार द्वारा 2 लाख के इनाम की घोषणा की गई थी। समस्तीपुर पुलिस भी लंबे समय से उसकी तलाश में थी। गिरफ्तार सभी अपराधियों के विरुद्ध बिहार एवं पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न स्थानों में लूट, डकैती रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
बीते इसी शनिवार को मनिया समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलावाहा गांव से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस अपराध की साजिश कर रहा एक बदमाश अवैध हथियार के साथ दबोचा गया था। उस समय पुलिस को देखते ही दो लाख के इनामी बदमाश मनीष उर्फ मनिया अपने एक अन्य सहयोगी के साथ वहां से भाग निकला था। उस दिन पकड़े गये आरोपित की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के बटहा गांव निवासी संतोष महतो के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई।
पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, आठ कारतूस, एक स्क्रीन टच मोबाइल, एक वार्ड फाई रोटर, एक लोहे का कटर, दो सिम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और कई अन्य दस्तावेज बरामद किया था। बताया गया है की मनिया अपने सहयोगियों के साथ वारिसनगर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में एकत्रित हुए थे। हालांकि, समस्तीपुर पुलिस ने उस दिन अपराधियों की साजिश को विफल कर दिया है। लेकिन मनिया चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था।
1. मनीष कुमार के विरुद्ध पश्चिम बंगाल एवं समस्तीपुर, बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में रंगदारी के कुल 07 मामले हैं दर्ज। समस्तीपुर जिले का 2 लाख का है इनामी अपराधी ।
2. विकास झा के विरुद्ध पश्चिम बंगाल राज्य के कई थानों एवं बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में डकैती / लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड हैं दर्ज।
3. आशुतोष झा के विरुद्ध पश्चिम बंगाल एवं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डकैती के 02 कांड हैं दर्ज।
4. आलोक कुमार के विरूद्ध पश्चिम बंगाल एवं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डकैती के 02 कांड हैं दर्ज।
5. अभिनव आनंद के विरुद्ध सहरसा जिले के सदर थाना में आर्मस एक्ट के कई कांड हैं दर्ज।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…