बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर और बागमती के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के बीचोंबीच से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी और कल्याणपुर क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में धीमी गति से शनिवार को भी वृद्धि जारी रही। दोनों नदी फिलहाल खतरे के निशान से काफी नीचे है। बागमती तटबंध के निचले इलाके में बसे लोगों ने बताया कि नदी के जलस्तर में शनिवार को धीरे-धीरे बढ़ोतरी हुई। जटमलपुर में नदी के जलस्तर में करीब 8 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई। बूढ़ी गंडक का भी यही हाल है। शनिवार को मथुरापुर घाट पर नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई।