समस्तीपुर: अपहरण हुए युवक की पी’टकर की गई ह’त्या मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों सड़क जामकर किया हंगामा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/चकमेहसी :- समस्तीपुर में किडनैप किए गए युवक की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही पर गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और रोड जाम करके आवागमन को ठप्प कर दिया। गांव वालों ने बताया कि युवक को बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। इसके बाद उसके साथ मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया और बूढ़ी गंडक नदी किनारे गोराई घाट पर फेंक दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चकमेहसी थाना अंतर्गत पूसा से कल्याणपुर मुख्य पथ में मालीनगर नोनफर चौक के समीप सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया। इस दौरान ग्रामीण पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एसपी से मिलने की मांग की।
ग्रामीणों ने आज मंगलवार सुबह सात बजे ही सड़क जाम कर दिया था। लोगों का कहना था कि मामले की सूचना देने के बाद भी चकमेहसी पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखा और जमकर हंगामा किया। जाम की सूचना मिलने पर चकमेहसी पुलिस मौके पर पहुंची तो गुस्साई भीड ने पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए जमकर सुनाया। गुस्साए लोग लगातार मांग कर रहे थे कि उन्हें एसपी से मिलना है। इसलिए एसपी को बुलाया जाए।
हालांकि थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति ने सभी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उनकी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुए। बता दें कि मालीनगर पंचायत के वार्ड संख्या-11 निवासी गुलाब पंडित के 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को बीते 28 जुलाई को घर से क्रिकेट खेलने के बहाने बुला अपहरण करने के बाद बेरहमी से पीट कर बदमाशों ने नदी में लाश फेक दी थी।
समस्तीपुर में अपहरण हुए युवक की पी'टकर की गई ह'त्या मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों सड़क जामकर किया हंगामा। एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े। चकमेहसी थाना क्षेत्र का मामला।#Samastipur #Chakmehsi pic.twitter.com/Fjoak8RQSQ
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 30, 2024
युवक के लापता होने के मामले में पिता ने थाने में सोमवार को आवेदन दिया था। पुलिस छानबीन कर ही रही थी की सोमवार की ही देर शाम में युवक का शव बूढ़ी गंडक में गोराई घाट से बरामद हुआ था। जिसके बाद पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव देर रात परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद मंगलवार को परिजनों ने सड़क जामकर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। परिजनों द्वारा मालीनगर व हाजपुरवा के ही आधा दर्जन युवकों को आरोपित किया गया है।