समस्तीपुर से 56 सदस्यीय जिला एथलेटिक्स टीम पटना के लिए हुई रवाना, 90वीं राज्य स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में होगी शामिल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आज शुक्रवार से शुरू हो रहे 90वीं बिहार राज्य स्टेट जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिला एथलेटिक एसोसिएशन के 56 सदस्यीय टीम कोच मो. शाहिद के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के पटेल मैदान से पटना रवाना हुई। इससे पूर्व समस्तीपुर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रजिउल इस्लाम उर्फ रिज्जू ने भिन्न-भिन्न स्पर्धा के 12 आयु वर्गों में 24 लड़कियां एवं 32 लड़के सहित 56 खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए उन्हें किट एवं जर्सी प्रदान कर खिलाड़ियों को रवाना किया।
अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के सचिव मो. रुस्तम अली एवं संरक्षक डॉ. एनके आनंद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के चयन का आधार उनका प्रदर्शन रहा है। पिछले वर्ष के लीग प्रतियोगिता के सफल खिलाड़ियों को सर्वप्रथम 10 एवं 11 जून को सेलेक्शन ट्रायल के लिए बुलाया गया। इसके बाद 29 से 11 जुलाई तक प्रशिक्षण कैंप लगाकर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 12 आयु वर्गों में भिन्न-भिन्न खेल स्पर्धा के लिए जूनियर एवं सीनियर में बालक और बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
सभी चयनित खिलाड़ी 19 से 21 जुलाई तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अपने-अपने आयु वर्ग के खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर समस्तीपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। संघ के संगठन सचिव सत्यनारायण ठाकुर, कोषाध्यक्ष मो. अब्बास अली व संगठन सचिव सुभीत कुमार सिंह ने चयनित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि विभिन्न खेल स्पर्धा के बालक वर्ग में रोहित राज, राहुल कुमार, सोनू कुमार, सौरव कुमार, आशुतोष कुमार, सचिन कुमार, रितेश कुमार, राकेश कुमार, मो. अरबाज,
फिरोज अकरम, आकाश कुमार, निजामुद्दीन, शुभम कुमार, प्रताप शिवा, हरि ओम, प्रताप कुमार सिंह, संसील कुमार, अंकुश कुमार, आयुष कुमार, रौनक कुमार, गंगा कुमार,अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार एंव बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, बेबी कुमारी, नंदनी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, खुशी कुमारी, कनकलता कुमारी, काजल कुमारी, आयुषी कुमारी, कंचन मिश्रा, पिंकी कुमारी, रिया कुमारी, खुशी कुमारी, सुहानी कुमारी, आंचल कुमारी व दिव्या कुमारी के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी शुक्रवार को अपने-अपने आयु वर्ग के स्पर्धा में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।