DM ने समस्तीपुर पशु चिकित्सालय की जमीन नापी कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने का दिया निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- डीएम योगेन्द्र सिंह ने गुरुवार को जिला नियोजनालय, पशुपालन विभाग व पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय के दैनिक कार्यों, कर्मियों की उपस्थिति, कार्यालय भवन तथा मूलभूत सुविधाओं की जांच की गई। वहीं जिला पशुपालन कार्यालय एवं राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन भवनों की जानकारी ली। वहीं परिसर के अंदर कुछ जगह अतिक्रमण को देखते हुए पूरे परिसर की भूमि की नापी कराते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। राजकीय पशु चिकित्सालय की जांच के क्रम में चिकित्सकों की उपस्थिति एवं दवा की उपलब्धता की जांच की गई तथा आगामी वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश जिला पशुपालन पर अधिकारी को दिया गया।
समस्तीपुर के DM ने जिला पशुपालन कार्यालय एवं राजकीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।#Samastipur @DM_Samastipur pic.twitter.com/0E8PjDSOZq
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 19, 2024
वहीं नियोजनालय द्वारा चलाई जाने वाली लाइब्रेरी की भौतिक स्थिति की जांच करते हुए निशुल्क लाइब्रेरी मे रखी गई पुस्तकों का कैटलॉग बनाकर उनको क्रमबद्ध करने का निर्देश दिया। वही लाइब्रेरी में पढ़कर सफल हुए छात्रों का डेटाबेस बनाकर अपडेट करने को कहा। नियोजनालय में उपलब्ध सभी सुविधाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होंने कार्यालय में सभी कर्मियों को समय से आने सभी संचिकाओं को अद्यतन रखने एवं कार्यालय भवन को स्वच्छ बनाने और बारिश में जल जमाव से बचने के सभी व्यवस्थाओं की भी जांच की। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी एवं कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे। मौके पर सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
DM ने जिला नियोजनालय समस्तीपुर का औचक निरीक्षण किया। इसके पश्चात नियोजनालय द्वारा चलाई जाने वाली लाइब्रेरी की भौतिक स्थिति की जांच की।#Samastipur @DM_Samastipur pic.twitter.com/RrN523nM9N
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 19, 2024