समस्तीपुर: अंतिम यात्रा में उमड़ी लोगों की भारी भीड़, गार्ड ऑफ ऑनर देकर हुआ आर्मी जवान का अंतिम संस्कार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी पतियम सिंह के पुत्र सेना के जवान रजनीश कुमार सिंह उर्फ बौआ का शनिवार तीसरे पहर जोधपुर से अपने पैतृक गांव में पार्थिव शव पहुंचते ही पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। इस दौरान जुटी ग्रामीणों की भीड़ “रजनीश अमर रहे, गांव वालों की छाती चौड़ी हुई है, रजनीश जिंदाबाद” का खूब नारा लगा। इस दौरान साथ आए सेना के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। फिर शव को अंतिम संस्कार के लिए गंगा तट पर ले जाया गया।
बता दें कि रजनीश वर्ष 2011 में सेना में बहाल हुए थे। हाल ही में मिले प्रमोशन के बाद वह जोधपुर में प्रशिक्षण ले रहे थे। इसी दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद सेना के अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। रजनीश अपने पीछे माता-पिता के अलावा पत्नी अंशु राज और 4 वर्ष का बेटा शिवन राज को छोड़ गए हैं। रजनीश की शादी वर्ष 2019 में अंशु राज के साथ हुई थी।
उनके पुत्र शिवम राज का चौथा जन्मदिन कल 7 जुलाई को होने वाला था। परिवार के लोगों का कहना है कि वह पुत्र के जन्मदिन पर आने का वादा किया था। हालांकि ट्रेनिंग की वजह से वह आने में असमर्थ थे। रजनीश के अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में मोहिउद्दीननगर समेत आसपास के इलाके के लोग शामिल हुए। करीब 1 किलोमीटर तक लोगों की भीड़ लगी रही।
यहां देखें वीडियो :