थानेश्वर मंदिर के समीप रेल पुल के पास बदमाशों ने यात्री से 30 हजार रुपये व मोबाइल लूटे, पंजाब से कमाकर लौट रहा था घर
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के थानेश्वर मंदिर के समीप स्थित रेल पुल के पास बदमाशों ने एक यात्री की जमकर पिटाई करने के बाद उसके पास से 30 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया। जख्मी युवक समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र के डोरापर चंदौली के राम पुकार पंडित का पुत्र रमेश कुमार पंडित बताया गया है। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी ने इस संबंध में नगर थाना में आवेदन दिया है।
जख्मी रमेश कुमार पंडित के अनुसार, जनसाधारण एक्सप्रेस से वह समस्तीपुर स्टेशन उतरा था। वह पंजाब से अपने घर लौट रहा था। बुधवार अहले सुबह वह रेलवे लाइन होकर थानेश्वर मंदिर रेल पुल के पास पहुंचा। जहां पहले से घात लगाए चार-पांच युवको ने उसे घेर कर इस घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर पत्थर से मारकर सिर फोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।