निर्विरोध तीसरी बार प्रमंडलीय सचिव चुने गए नवीन कुमार सिंह, वहीं अध्यक्ष चुनें गये अशोक कुमार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- नेशनल यूनियन आफ आरएमएस/एमएमएस का 21वां द्विवार्षिक अधिवेशन शहर के एक निजी सभागार में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय महामंत्री एमके शर्मा एवं राष्ट्रीय सहायक महामंत्री सह प्रांतीय मंत्री प्रेरित कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर के डाक अधीक्षक दिनेश शाह, सहायक डाक निदेशक अरुण कुमार मंडल एवं एनएसएच मैनेजर विक्रम कुमार मौजूद रहे। सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में चंदेश्वर सिंह महामंत्री उपस्थित थे। साथ ही पूर्व प्रमंडलीय सचिव बीके मिश्रा, पूर्व प्रमंडलीय सचिव ओपी राय की भी उपस्थित रही।
सम्मेलन के दौरान खुले अधिवेशन सत्र का संबोधन एवं प्रमंडलीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें तीसरी बार नवीन कुमार सिंह निर्विरोध प्रमंडलीय सचिव के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए। साथ ही अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार का चयन हुआ। वहीं प्रमंडलीय स्तर पर अगले सत्र के लिए कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें नूर-3 मंडलीय सचिव के रूप में गौतम कुमार एवं नूर-4 मंडलीय सचिव के रूप में रविशंकर कुमार सिंह का चुनाव सर्व समिति से किया गया। अधिवेशन के दौरान डाक कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जिसमें लंबे समय से डाक कर्मचारियों के पुरानी पेंशन योजना की मांग हुई तथा सरकार के संघ विरोधी रवैया की आलोचना की गई। वहीं आठवां वेतन आयोग गठन के लिए महामंत्री से आवाहन किया गया एवं संघ को सशक्त बनाने पर जोड़ दिया गया।