ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस समस्तीपुर मंडल ने PCME को विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर में PCME के आने पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, समस्तीपुर मंडल के मंडल मंत्री अभिनंदन कुमार की अगुआई में ECRMC, कारखाना स्टोर की टीम ने PCME को बुके देकर सम्मानपूर्वक उनका स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, कारखाना स्टोर शाखा के शाखा सचिव अरविंद कुमार ने PCME को यांत्रिक कारखाना के कुछ प्रमुख मुद्दों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस ज्ञापन के माध्यम से यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर और कारखाना कर्मियों की कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं से PCME को अवगत कराया गया। जिन मुद्दों से उनको अवगत कराया गया उनमें कुछ प्रमुख मुद्दे इस प्रकार थे :
- यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर में वैगन निर्माण का अधितकर कार्य आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराया जा रहा है, उसे आउटसोर्सिंग के माध्यम से न करवाकर अपने कारखाना कर्मियों से करवाई जाए ताकि कारखाना साथियों के पास हमेशा कार्य की उपलब्धता बनी रहे और वैगन उत्पादन सुचारू रूप से हो सके।
- यांत्रिक कारखाना के सभी वर्कचार्ज पदों को स्थायी करने एवं वेल्डर के कार्यों की समीक्षा कर वेल्डर के पद में बढ़ोतरी की मांग भी रखी गई।
- विगत 13-14 माह से कारखाना कर्मियों को इंसेंटिव नहीं मिल रहा है इस बात से भी PCME को भी अवगत कराया गया। बताया गया है कि यह उनके संज्ञान में बिल्कुल नहीं था।
इस मुलाकात में सबसे अहम बात यह रही कि PCME ने कारखाना और कारखाना कर्मियों के मुद्दों का उसी क्षण संज्ञान लिया और उसपर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि इंसेंटिव क्यों नहीं बन रहा है इस बात को वो प्रमुखता से देखेंगे और साथ ही उन्होंने कारखाना के वर्कचार्ज पदों को स्थायी करने की बात पर कहा कि ये बात उनके नजर में है और उस पर विचार करने का आश्वासन दिया।