समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में फायर इक्विपमेंट अचानक लीक हो गया। जनरल बोगी में रखे फायर इक्विपमेंट लीक होने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद ट्रेन से यात्री कूदने लगे। लोगों को लगा की ट्रेन में आग लग गई है। प्लेटफार्म से खुल रही ट्रेन में अचानक हुए इस वाक्य को देखकर चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और ट्रेन को तत्काल रोक दिया। इस दौरान मौके पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया। लीक हो रही फायर इक्विपमेंट को बंद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मैकेनिकल विभाग समिति रेलवे के अधिकारी स्टेशन पर पहुंचे व मामले की जांच की। इसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक देखकर ट्रेन को 10:30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान किसी भी तरह का हताहत नहीं हुआ।
घटना को लेकर बताया गया है कि दरभंगा- नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज रविवार को 09:21 बजे समस्तीपुर स्टेशन पर आयी। लगभग 09:45 बजे जब ट्रेन प्रस्थान करने वाली थी तभी सामान्य कोच संख्या 205056/C में धुआँ की शिकायत मिली। प्लेटफॉर्म/गाड़ी में कार्यरत रेलवे कर्मियों द्वारा मौके पर पहुँच कर जांच की गयी तो पाया गया कि कोई यात्री अग्निरोधक यंत्र पर बैठ गया था जिससे यंत्र दब गया और यंत्र क्रियाशील हो गया। अग्निरोधक यंत्र के कार्यरत हो जाने के कारण उसमें रखा ड्राई केमिकल बाहर आकर डब्बे में फैल गया। इसी केमिकल को फैलता हुआ देख यात्री घबरा गए। जाँच के दौरान उसी कोच में यात्रा कर रहे यात्री सोहन राय ने भी बताया कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई है, सिर्फ आग बुझाने वाला केमिकल फैल गया है। कार्यरत रेलकर्मियों द्वारा पूरी ट्रेन की जांच की गयी, किसी भी प्रकार की अन्य कमी नहीं पाए जाने पर ट्रेन को प्रस्थान करवाया गया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…