समस्तीपुर :- समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के अटेरन चौक के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे बाइक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपित की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर वार्ड संख्या-3 निवासी उपेन्द्र राय के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने अटेरन चौक के आसपास घेराबंदी कर कारोबारी को शराब के साथ दबोचा। पकड़े गये आरोपित के पास से 180 एमएल के 65 बोतल में 11.700 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
पकड़े गये आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए कारोबारी ने बताया कि तस्कर ने चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक किनारे शराब का पार्सल फेंका था जिसके बाद वहां से लेकर वह उक्त शराब को ठिकाने लगाने ले जा रहा था। इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने कारवाई करते हुए उसे शराब के साथ दबोच लिया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा चैती…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय में रविवार को एक दर्दनाक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हसनपुर :- हसनपुर थाने की पुलिस ने शासन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) के राष्ट्रीय…
बिहार में एक थाने की पुलिस ही चोर बन गई। ऐसे में सवाल ये है…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में इसी साल के अंत में होने…