समस्तीपुर रेडक्रॉस का सदस्य बनने की तिथि बढ़ाई गई, सदस्यता शुल्क में भी की गई कमी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस सोसाइटी की सदस्यता लेने की तिथि बढ़ाने के साथ ही सदस्यता शुल्क में दो सौ रुपये की कमी कर दी है। जिससे पूर्व में अधिक राशि देकर सदस्य बनने वाले लोगों में रोष है। वे सदस्यता शुल्क कम करने व सदस्य बनने की तिथि बढ़ाने को प्रशासन के निर्णय को मनमाना बता रहे हैं। इस संबंध में रेडक्रॉस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रेडकॉस सोसाइटी की सदस्यता की डीएम योगेन्द्र सिंह ने समीक्षा की थी।
सदस्यता अभियान के बाद जल्द ही चुनाव की भी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चुनाव में वहीं भाग ले सकेंगे जो इसके सदस्य होंगे। डीएम के आदेश के आलोक में सदस्यता के लिए 18 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। वर्तमान में रेडक्रॉस के सदस्यों की कुल संख्या 2415 है। एक से 10 जुलाई 24 में 394 नये लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। इन लोगों से सदस्यता शुल्क मद में 1200 रुपये लिया गया था।
बताया गया है कि जो भी भारतीय रेडकॉस सोसाइटी, समस्तीपुर का सदस्य बनना चाहते हैं वे 18 जुलाई तवा सदरयता शुल्क एक हजार रुपये एवं आधारकार्ड, पैनकार्ड एवं तीन टिकट साइज फोटो के साथ जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा में उपस्थित होकर सदस्यता ले सकते हैं। जिला प्रशासन के इस निर्णय पर पूर्व में सदस्तय लेने वाले लोगों ने नाराजगी जतायी है।
समस्तीपुर रेडक्रॉस का सदस्य बनने की तिथि बढ़ाई गई, सदस्यता शुल्क में भी की गई कमी#Samastipur #Redcross #IndianRedCross @DM_Samastipur pic.twitter.com/mCK1JVxXHP
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 13, 2024
सदस्यता लेने वाले गुंजन मिश्रा ने बताया कि पहले 10 जुलाई तक सदस्य बनने की तिथि तय थी और सदस्यता शुल्क 1200 रुपये था। अब सदस्य बनने की तिथि बढ़ाकर 18 जुलाई करने के साथ सदस्यता शुक्ल घटाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। यह प्रशासन का मनामना निर्णय है। इस संबध में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश सिंह ने बताया कि रेडक्रॉस पटना के आदेश के आलोक में सदस्यता शुल्क कम किया गया है। जिन लोगों से 1200 रुपये सदस्यता शुल्क लिया लिया गया है, उन्हें दो सौ रुपये लौटा दिये जाएंगे।
अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने क्या कुछ कहा :