समस्तीपुर रिलायंस ज्वेलरी और भोजपुर एक्सिस बैंक लू’टकांड का इनामी अपराधी सूरज चढ़ा पुलिस के हत्थे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। समस्तीपुर रिलायंस ज्वेलरी लूटकांड समेत आरा, नवादा थानान्तर्गत बिहार के विभिन्न जिलों में बैंक लूट तथा अन्य लूट के घटना को अंजाम देने वाले 50 हजार रूपये का ईनामी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी वैशाली जिले के पातेपुर थाना के परमानंदपुर का है।
मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर के एक्सिस बैंक पकड़ी शाखा में पिछले वर्ष 06 दिसंबर को करीब 05 अपराधियों ने हाथ में पिस्टल लहराते हुए बैंक में घुसे और बैंक कर्मियों एवं अन्य व्यक्तियों को हथियार का भय दिखाते हुए बैंक के कैश काउंटर से सतरह लाख आठ सौ चौतीस रूपये रूपया लूट कर भाग गये।
उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई पैसों की बरामदगी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा 17 जुलाई को उक्त घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को प्राईवेट बस स्टेंड श्रीटोला से गिरफ्तार किया गया तथा उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा निरंतर रेड /छापामारी की जा रही हैं।
विदित हो कि सूरज कुमार बिहार के कई अन्य जिलों में भी लूट की घटना का अंजाम दे चूका है। समस्तीपुर जिले में इसी वर्ष 28 फरवरी को हुई रिलायंस ज्वेलरी लूट मामले में भी इसकी तलाश की जा रही थी। सूरज की गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर पुलिस द्वारा भी शीघ्र ही सूरज को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।