समस्तीपुर सदर अस्पताल के DS पर जांच से पहले गिरी गाज, सांसद के निरीक्षण में रोस्टर से गायब मिले थे अधिकतर डॉक्टर व परिसर में थी कुव्यवस्था
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी द्वारा बीते बुधवार की शाम समस्तीपुर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर उन्होंने समाहरणालय परिसर में आयोजित 20 सूत्री की बैठक जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार और डीएम योगेंद्र सिंह से शिकायत की थी। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने डीएम को मामले की जांच करने को लेकर आदेश दिया। इसके बाद डीएम ने सिविल सर्जन को जांच कमेटी बनाकर जांच करने को कहा।
समस्तीपुर सदर अस्पताल के DS पर जांच से पहले गिरी गाज, सांसद के निरीक्षण में रोस्टर से गायब मिले थे अधिकतर डॉक्टर व परिसर में थी कुव्यवस्था#Samastipur @SamastipurDhs @DM_Samastipur pic.twitter.com/NYB8YaAY7o
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 14, 2024
आदेश मिलते ही सिविल सर्जन के द्वारा जांच कमेटी बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। हालांकि अब तक जांच कमेटी नहीं बनी है लेकिन उससे पहले ही शनिवार को सिविल सर्जन एसके चौधरी ने पत्र जारी कर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार को तत्काल प्रभाव से सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पद से पदमुक्त करते हुए डॉ. नागमणि को सदर अस्पताल का नया उपाधीक्षक बनाया है।
हालांकि यह बात किसी से छिपी नहीं है की सदर अस्पताल बिचौलिये का अड्डा बना हुआ है। वहीं सदर अस्पताल के अधिकतर डॉक्टर रोस्टर से ड्युटी नहीं करते हैं। जिले के सिविल सर्जन, सदर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक व अब नये बने उपाधीक्षक समेत आधे से अधिक डॉक्टर अपने निजी क्लिनिक चलाने में ही व्यस्त रहते हैं। सदर अस्पताल की कुव्यवस्था आए दिन देखने को मिल जाती है। हालांकि पूर्व उपाधीक्षक डॉ. गिरीश के कार्यकाल में कई बेहतर कार्य भी सदर अस्पताल में हुए है। यहां यह भी बता दें कि सांसद शांभवी के निरीक्षण की सूचना पाकर वहां मौजूद रहने वाले डॉक्टर भी आनन-फानन में ही पहुंचे थे। वह लोग भी अस्पताल से गायब थे और सूचना मिलने पर अपने निजी क्लिनिक को छोड़ दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे। उपाधीक्षक डॉ. गिरीश भी देर से पहुंचे।
निरीक्षण के बाद शांभवी ने क्या कुछ कहा था :
उसी दिन विभूतिपुर विधायक ने भी सदर अस्पताल में दलालों को लेकर DM को दी सूचना :