समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

निरीक्षण के लिए रात में समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंची सांसद शांभवी; कुव्यवस्था देख जताई नाराजगी, कहीं जलजमाव तो कहीं डॉक्टर ही गायब

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर :- समस्तीपुर की सांसद शांभवी ने सोमवार की शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कुव्यवस्था एवं वार्डों में गंदगी व अस्पताल में जल जमाव देख सांसद भड़क गयी। वहीं पूरे अस्पताल में निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी एवं पीकू वार्ड में ही डॉक्टर मिले। जबकि एसएनसीयू में कोई डॉक्टर नहीं थे।

निरीक्षण के बाद सांसद शांभवी ने मीडिया को बताया कि अस्पताल की स्थिति काफी बदतर हैं। यहां इतनी गंदगी है कि मरीज संक्रमण से बीमार हो जाएगा। अस्पताल परिसर में जल जमाव है। पूरे अस्पताल में मात्र दो डॉक्टर ऑन ड्यूटी मिले। रोस्टर के अनुसार कोई डॉक्टर अपने वार्ड में नहीं मिले। एसएनसीयू में भी डॉक्टर नहीं थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पटना में रहती हूं तो बार-बार केवल सदर अस्पताल की ही शिकायत मिलती है।

निरीक्षण में पाया गया कि बेड पर ना तो चादर है और ना ही बेड कवर है। डीएस के बाजार में होने की जानकारी मिली, तो सीएस का मोबाइल नॉट रिचेबल है। हालांकि बाद में डीएस डॉ. गिरीश अस्पताल पहुंचे, जिन्हें पूरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आदेश दिया गया है। सांसद ने कहा कि सदर अस्पताल में बेसिक मेंटेनेंस भी नहीं है। सभी से जवाब पूछा जाएगा। साथ ही डीएम के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सांसद ने कई मरीजों से भी बातचीत की। उनकी परेशानी सुनने के बाद डॉक्टर को निर्देश भी दिए।

यहां देखें वीडियो :

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150