सरायरंजन में ताड़ी उतारने के दौरान पेड़ से गिरकर वृद्ध की मौत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर पंचायत अंतर्गत चकवा गांव में बुधवार शाम ताड़ी उतारने के दौरान पेड़ से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान चकवा गांव के वार्ड संख्या-8 निवासी रामनारायण महतो (62 वर्ष) के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि रामनारायण ताड़ी उतारने के लिए पेड़ पर चढ़े थे। उसी दौरान फिसल कर जमीन पर गिर गए। इससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई।