यात्रीगण ध्यान दें…समस्तीपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द और कई के बदले गये रूट, पढ़िए पूरी लिस्ट
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
मुरादाबाद मंडल के रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर प्री-एनआई व एनआई कार्य होना है। इसको लेकर रेलवे ने समस्तीपुर से गुजरने वाली एक कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द और राजधानी समेत अन्य ट्रेनों का मार्ग विभिन्न तिथियों में बदला गया है। वहीं 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 03 अगस्त को 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी। इसको लेकर पूमरे ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है।
रद्द ट्रेनों की सूची व तारीख :
12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, 26 जुलाई व 02 अगस्त
12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 28 जुलाई व 04 अगस्त को
15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 31 जुलाई व 04 अगस्त
15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 29 जुलाई व 02 अगस्त
12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 04 व 05 अगस्त को
12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 03 व 04 अगस्त को
15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 01 से 04 अगस्त तक
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस, 29 जुलाई से 01 अगस्त तक
15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 02 अगस्त को
15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 31 जुलाई को
12407 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर एक्स., 24 व 31 जुलाई व 07 अगस्त
12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी एक्स., 26 जुलाई व 02 अगस्त को
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :
20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, 05 अगस्त
15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, 24 व 31 जुलाई
15530 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस, 25 जुलाई व 01 अगस्त
15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 23 जुलाई से 04 अगस्त
15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 25 जुलाई से 06 अगस्त
14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 26 जुलाई व 02 अगस्त
14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 24 एवं 31 जुलाई
15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 21, 28 जुलाई व 04 अगस्त को
15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 22, 29 जुलाई एवं 05 अगस्त को
15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण, 24 और 31 जुलाई को
15530 आनंद विहार-सहरसा जनसाधारण, 25 जुलाई व 01 अगस्त को