छात्र संगठन AISA ने केंद्र और राज्य सरकार से शिक्षा माफिया पर नकेल कसने की मांग की
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : आइसा उजियारपुर प्रखंड कमेटी की विस्तारित बैठक प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार सैनी की अध्यक्षता में हुई। संचालन प्रखंड सचिव रोहित कुमार पासवान ने किया। पर्यवेक्षक दीपक यदुवंशी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार ने देश के छात्र नौजवानों से वादा किया था कि यदि भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनती है तो भारत में भ्रष्टाचारमुक्त सस्ती शिक्षा मिलेगी। नीट परीक्षा में धांधली ने सरकारों की कलाई खोल दी है। केंद्र व राज्य सरकार इस पर नकेल कसे। मौके पर रोहित कुमार पासवान, तिलोक कुमार, तिलक सदा, मधुकर कुमार, राकेश कुमार सहनी, विपिन कुमार आदि थे।