समस्तीपुर :- सावन की दूसरी सोमवार को विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शहर के सभी शिवालयों में हर-हर महादेव का जयघोष सुनाई दे रहा था। बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर का पट जलाभिषेक को लेकर सुबह 4 बजे खोल दिया गया। श्रद्धालु गंगा नदी के विभिन्न घाटों से स्नान कर जल बोझ बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया। इस दौर गंगा जल व बेलपत्र सही अन्य पूजन सामग्रियों से मंदिर का कोना कोना पटा रहा। बीएड कॉलेज व इन्द्रनगर मुहल्ला स्थित बाबा मंदिर, भूतनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयो पर दिन भर भीड़ लगी रही।
श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को गंगा जल व बेलपत्र से अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर में पुलिस की कड़ी व्यवस्था के साथ सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही थी। जलाभिषेक के लिए पुरुष व महिलाओं की अलग-अलग कतार लगी थी। गेट से लेकर पुलिस की सुरक्षा गर्भ गृह तक थी। शाम को भगवान भोलेनाथ का फूल, जल व दूध से शृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी संजय पंडा ने बताया कि यहां 35 हजार से हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया।
देर शाम गुलाब व गेंदा फूल से बाबा का शृंगार हुआ। इससे पूर्व सुबह बाबा का अभिषेक किया गया। सुबह से ही भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए भक्त बेलपत्र व गंगा जल लेकर बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे थे। कन्याएं भोलेनाथ की सवारी बसहा नंदी के कानों में अपनी मनोकामना कहती नजर आयी। श्रद्धालुओं को गंगाजल की समस्या नहीं हो इसके लिए विशेष तौर पर गंगाजल सेवा समिति की ओर से गंगा जल की व्यवस्था की गई थी।
भक्तिमय कार्यक्रमो से गुलजार रहा परिसर:
थानेश्वरनाथ मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी पर भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। दोपहर में ब्रह्मणों ने भगवान शिव-पर्वती की महिमा गाथा को मंडित किया। संध्या समय पवित्र शिवलिंग का श्रृंगार किया गया। शृंगार के बाद आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महाआरती में शामिल होकर भक्तों ने जयकारा लगाया।
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…
अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…
बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षकों…
बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. शिक्षा…