समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

विद्यापतिधाम में श्रावणी मेला की प्रशासनिक तैयारियां अब तक नहीं हुई शुरु, मेले के शुरूआत में बचे हैं महज दो दिन

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पद्माकर सिंह लाला] :- भक्त व भगवान की मिलन स्थली के रुप में पुरे सूबे में प्रसिद्ध बालेश्वर स्थान, विद्यापतिधाम में लगने वाले श्रावणी मेला की प्रशासनिक तैयारियां अब तक शुरू नहीं किया गया है। जबकि महज दो दिन बाद ही सोमवार से श्रावणी मेला की शुरूआत होनी है। एक माह तक चलने वाले इस श्रावणी मेला की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को लेकर हालांकि गत 5 जुलाई को ही श्री बालेश्वर स्थान (विद्यापतिधाम) न्यास समिति, अधिकारियों व कतिपय जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक कर आसन्न श्रावणी मेला के दरम्यान साफ- सफाई, समुचित प्रकाश, टैंक से पेयजल आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरा लगाने, चलंत शौचालय, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने,मेडिकल टीम, दवा, लाउडस्पीकर, सुरक्षा आदि की व्यवस्था को लेकर विमर्श कर इसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही गई थी।

लेकिन तैयारी बैठक के एक पखवाड़े बीतने के बाद भी अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई जमीनी स्तर पर होती नहीं दिख रही है। उधर प्रशासनिक शिथिलता को देखते हुए श्री बालेश्वर स्थान (विद्यापतिधाम) न्यास समिति द्वारा विद्यापति स्मारक चौक से लेकर स्टेशन तक साज- सजावट, प्रकाश, साफ-सफाई माइकिंग हेतु साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल व्यवस्था, श्रद्धालु – यात्रियों के लिए ठहराव की व्यवस्था, माल गोदाम के पास वाहन पार्किंग, बेरिकेटिंग, पुरुष व महिला की अलग-अलग लाइन, गर्मी के मद्देनजर गर्भ गृह सहित पूरे मंदिर परिसर में ऑटोमेशन मोड में पानी का फुहारा की व्यवस्था सहित मंदिर व उसके आस-पास सुरक्षा और सुगमता के मद्देनजर सिविल ड्रेस में ढ़ाई दर्जन स्वयंसेवक की तैनाती की जा रही है। सभी परिचय पत्र से युक्त होंगे।

IMG 20240520 WA0068

IMG 20230604 105636 460

इस बाबत न्यास समिति के सचिव सतीश गिरि, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गिरि, उपाध्यक्ष नवल किशोर गिरि,उप सचिव शुभम् कुमार गिरि, वरीय सदस्य नन्हें गिरि ने बताया कि अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बारिश के समय मंदिर के सामने वाली सड़क पर होने वाले जलजमाव को लेकर सड़क पर राबीस भी डाला जाना था लेकिन अब तक नहीं डाला गया है। इससे श्रद्धालुओं को कठिनाई होगी। उन लोगों ने बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा श्रावण मेला को लेकर जारी सूची में विद्यापतिधाम का नाम शामिल नहीं होने पर गहरा क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व से मंदिर का प्रबंधन देख रहे कतिपय लोगों द्वारा भी मेला की व्यवस्था में सहयोग करने के बजाय अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था। जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने सरीखा है।

IMG 20230728 WA0094 01

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20240426 WA0004

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150