विद्यापतिधाम मंदिर में पूजा करने पटरी किनारे पैदल जा रही तीन महिलाएं राजधानी एक्प्रेस की चपेट में आईं, दो की मौ’त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर में हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के बढौना 13 नंबर गुमटी के समीप सोमवार को पटरी पर जा रहीं तीन महिलाएं नयी दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। इनमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों महिलाएं विद्यापतिधाम मंदिर में पूजा करने जा रही थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे गुमटी के समीप भीड़ उमड़ गयी।
मृतकों की पहचान मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र की कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत के नवटोल टांडा निवासी के रूप में की गई है। घायल महिला भी उसी गांव की बतायी गयी है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोनों महिला विद्यापतिधाम मंदिर में पूजा करने पैदल रेलवे ट्रैक होकर जा रही थीं। उसी समय बढौना 13 नंबर गुमटी के समीप हाजीपुर की ओर से राजधानी एक्सप्रेस और बरौनी की ओर से सवारी गाड़ी आ गयी। इससे दोनों महिलाएं ट्रैक के बीच में फंस गईं।
लोगों ने बताया कि राजधानी की तेज रफ्तार के झोंके से दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं और मौके पर मौत हो गई। दूसरी तरफ से अकेली जा रही अन्य महिला ट्रेन के झटके से फेंका गयी। इससे वह जख्मी हो गयी। महिलाओं की मौत से दोनों परिवार में कोहराम मच गया। रेल डीएसपी बरौनी गौरव पांडेय ने बताया राजधानी एक्सप्रेस से महिलाओं के कटने की सूचना और शिकायत दोनों नहीं मिली है। इसकी शिकायत मिलेगी तो रेल पुलिस गंभीरता से जांच करेगी।