Samastipur

लापरवाही: जिस दस्तावेज के आधार पर मिलना था राज्यकर्मी का दर्जा, BRC से हो गया गायब

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का मूल प्रवेश पत्र बीआरसी से गायब !

IMG 20231027 WA0021IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक दर्जन से अधिक नियोजित शिक्षकों का बीआरसी में जमा कराएं गए मूल प्रवेश पत्र गायब हैं। नियोजित शिक्षकों को जिस दस्तावेज के आधार पर राज्यकर्मी का दर्जा मिलना है, उस दस्तावेज के गायब होने की वजह से आगामी 1 अगस्त से होने वाली विभागीय काउंसलिंग में शामिल होने वाले ऐसे शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई हैं। वहीं मामला प्रकाश में आते ही शिक्षा विभाग भी सकते में हैं।

गायब प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति जारी करने की विभागीय कवायद भी तेज कर दी गई है। बताते चलें कि शिक्षा विभाग के द्वारा गत पांच महीने पहले फरवरी 2024 को सक्षमता परीक्षा संपन्न हुई थी। सफल शिक्षकों का मार्च में वेरिफिकेशन के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय के निर्देश पर प्रवेश पत्र को बीआरसी में जमा लिया गया था।

क्या है मामला :

शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद की सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए उनका प्रवेश पत्र सौंप दिया जाए। यह प्रवेश पत्र उन्हें प्रखंड संसाधन केंद्र में उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के बाद प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों को प्रवेश पत्र तो मिल गया, लेकिन शिक्षा विभाग के इस आदेश के काफी इंतजार के बाद भी अब तक 15 शिक्षकों का प्रवेश पत्र अब तक उन्हें सौंपा नहीं गया है। जब मामले की छानबीन हुई तो यह जानकारी मिली कि शिक्षकों का एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा है। इसके बाद जहां शिक्षकों में चिंता व्याप्त हो गयी। वहीं प्रखंड शिक्षा कार्यालय के कर्मी भी चिंतित हो उठे हैं।

क्यों जरूरी है प्रवेश पत्र :

बताते चलें कि शिक्षा विभाग ने फरवरी 2024 में सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में सफल हुए नियोजित शिक्षकों का मार्च माह में वेरिफिकेशन के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना के कार्यालय में सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र बीआरसी के लिपिकों के माध्यम से जमा लिया गया था। जो जांच व विभागीय साइट पर अपलोड करने के उतरांत नियोजित शिक्षकों को वापस किया जाना था।

एक अगस्त से है काउंसेलिंग :

एक अगस्त से सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षकों के लिए जिले में काउंसलिंग होना है। नियोजित शिक्षकों को काउंसलिंग के दौरान अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र भी लाना आवश्यक है। यह प्रवेश पत्र इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस दस्तावेज के आधार पर नियोजित शिक्षकों को नया जिला में जहां पदस्थापन होगा वहीं इसके बाद उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिलना है। गत 20 – 22 जुलाई को ही कई शिक्षकों को मूल प्रवेश पत्र वापस लौटया गया , जबकि 15 नियोजित शिक्षकों का मूल प्रवेश पत्र गायब होने से अब तक नहीं हस्तगत कराया गया है।

बीआरसी में लेनदेन का खूब चलता है खेला:

विभागीय सूत्रों की मानें तो बीआरसी में लेनदेन की खेला सरेआम चलता है। जहां हर काम के बदले में नजराना देना शिक्षकों की नियति बन चुकी है। इस मामले में भी विभागीय साइट पर अपलोड करने के एवज में 300 – 500 रुपए की मांग की गई। नहीं देने पर इस तरह की लापरवाही पूर्व में भी सामने आते रहें हैं।

इन शिक्षकों का गायब है प्रवेश पत्र :

• राजेश कुमार शर्मा – प्रावि हरिजन टोल कांचा

• गीता कुमारी -उमावि कांचा 3.

• मीनाक्षी कुमारी- उमावि कांचा

• नेहा कुमारी- प्रावि मलकलीपुर वार्ड 1

• अमृता प्रियदर्शिनी- प्रावि मलकलीपुर वार्ड 3

• पवन कुमार – प्रावि बंगराहा

• शोभा कुमारी- उमावि बढ़मोत्तर बढ़ौना

• सुधीर कुमार- प्रावि बढ़ौना टांडा

• इला कुमारी-प्रावि बढ़ौना टांडा

• सरिता कुमारी- प्रावि बढ़ौना टांडा

• रामनाथ दास- उमवि बढ़मोत्तर बढ़ौना

• अनिल कुमार- उमवि बढ़मोत्तर बढ़ौना

• रामचंद्र दास-उमवि मऊ धनेशपुर

• गौतम कुमार- प्रावि मल्लाह टोल रहीमपुर प्यारे

• अनिल कुमार- उमावि सोठगामा

कहते है बीईओ :

प्रभारी बीईओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रवेश पत्र की दूसरी प्रति उपलब्ध कराकर शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए भेजा जाएगा। इस मामले में दोषी पर कार्रवाई की जायेगी।

Avinash Roy

Recent Posts

बैंक लूटकांड मामले में जांच के लिए समस्तीपुर पहुंचे CID के DIG जयंत कांत

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : सीआईडी के डीआईजी जयंत कांत गुरुवार…

2 hours ago

बैंक मैनेजर के बयान पर हुई FIR दर्ज, सभी अपराधकर्मी स्थानीय हिन्दी भाषा में कर रहे थे बातचीत

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी व…

3 hours ago

9.75 किलो सोना ले गये थे लुटेरे, वर्तमान वैल्यू करीब 9 करोड़ रुपये, समस्तीपुर की है यह सबसे बड़ी लूट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित…

3 hours ago

समस्तीपुर खान मार्केट में घर से 50 लाख के आभूषण व नगद चोरी मामले में कई स्वर्णकारों से भी पूछताछ

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट…

3 hours ago

भारत-पाक तनाव के बीच बिहार सरकार ने 4 विभागों की छुट्टियां की रद्द, अपनी पोस्ट पर तैनात रहेंगे पुलिस अधिकारी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बिहार सरकार ने कड़ी सुरक्षा तैयारियों…

4 hours ago

समस्तीपुर : कलाकार पंजीकरण पोर्टल से प्रतिभा को दिलाई जाएगी पहचान, पोर्टल के माध्यम से प्रतिभा को मिलेगी पहचान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं…

5 hours ago