Samastipur

लापरवाही: जिस दस्तावेज के आधार पर मिलना था राज्यकर्मी का दर्जा, BRC से हो गया गायब

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का मूल प्रवेश पत्र बीआरसी से गायब !

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक दर्जन से अधिक नियोजित शिक्षकों का बीआरसी में जमा कराएं गए मूल प्रवेश पत्र गायब हैं। नियोजित शिक्षकों को जिस दस्तावेज के आधार पर राज्यकर्मी का दर्जा मिलना है, उस दस्तावेज के गायब होने की वजह से आगामी 1 अगस्त से होने वाली विभागीय काउंसलिंग में शामिल होने वाले ऐसे शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई हैं। वहीं मामला प्रकाश में आते ही शिक्षा विभाग भी सकते में हैं।

गायब प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति जारी करने की विभागीय कवायद भी तेज कर दी गई है। बताते चलें कि शिक्षा विभाग के द्वारा गत पांच महीने पहले फरवरी 2024 को सक्षमता परीक्षा संपन्न हुई थी। सफल शिक्षकों का मार्च में वेरिफिकेशन के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय के निर्देश पर प्रवेश पत्र को बीआरसी में जमा लिया गया था।

क्या है मामला :

शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद की सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए उनका प्रवेश पत्र सौंप दिया जाए। यह प्रवेश पत्र उन्हें प्रखंड संसाधन केंद्र में उपलब्ध करवाने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के बाद प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों को प्रवेश पत्र तो मिल गया, लेकिन शिक्षा विभाग के इस आदेश के काफी इंतजार के बाद भी अब तक 15 शिक्षकों का प्रवेश पत्र अब तक उन्हें सौंपा नहीं गया है। जब मामले की छानबीन हुई तो यह जानकारी मिली कि शिक्षकों का एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा है। इसके बाद जहां शिक्षकों में चिंता व्याप्त हो गयी। वहीं प्रखंड शिक्षा कार्यालय के कर्मी भी चिंतित हो उठे हैं।

क्यों जरूरी है प्रवेश पत्र :

बताते चलें कि शिक्षा विभाग ने फरवरी 2024 में सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में सफल हुए नियोजित शिक्षकों का मार्च माह में वेरिफिकेशन के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना के कार्यालय में सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र बीआरसी के लिपिकों के माध्यम से जमा लिया गया था। जो जांच व विभागीय साइट पर अपलोड करने के उतरांत नियोजित शिक्षकों को वापस किया जाना था।

एक अगस्त से है काउंसेलिंग :

एक अगस्त से सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षकों के लिए जिले में काउंसलिंग होना है। नियोजित शिक्षकों को काउंसलिंग के दौरान अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र भी लाना आवश्यक है। यह प्रवेश पत्र इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस दस्तावेज के आधार पर नियोजित शिक्षकों को नया जिला में जहां पदस्थापन होगा वहीं इसके बाद उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिलना है। गत 20 – 22 जुलाई को ही कई शिक्षकों को मूल प्रवेश पत्र वापस लौटया गया , जबकि 15 नियोजित शिक्षकों का मूल प्रवेश पत्र गायब होने से अब तक नहीं हस्तगत कराया गया है।

बीआरसी में लेनदेन का खूब चलता है खेला:

विभागीय सूत्रों की मानें तो बीआरसी में लेनदेन की खेला सरेआम चलता है। जहां हर काम के बदले में नजराना देना शिक्षकों की नियति बन चुकी है। इस मामले में भी विभागीय साइट पर अपलोड करने के एवज में 300 – 500 रुपए की मांग की गई। नहीं देने पर इस तरह की लापरवाही पूर्व में भी सामने आते रहें हैं।

इन शिक्षकों का गायब है प्रवेश पत्र :

• राजेश कुमार शर्मा – प्रावि हरिजन टोल कांचा

• गीता कुमारी -उमावि कांचा 3.

• मीनाक्षी कुमारी- उमावि कांचा

• नेहा कुमारी- प्रावि मलकलीपुर वार्ड 1

• अमृता प्रियदर्शिनी- प्रावि मलकलीपुर वार्ड 3

• पवन कुमार – प्रावि बंगराहा

• शोभा कुमारी- उमावि बढ़मोत्तर बढ़ौना

• सुधीर कुमार- प्रावि बढ़ौना टांडा

• इला कुमारी-प्रावि बढ़ौना टांडा

• सरिता कुमारी- प्रावि बढ़ौना टांडा

• रामनाथ दास- उमवि बढ़मोत्तर बढ़ौना

• अनिल कुमार- उमवि बढ़मोत्तर बढ़ौना

• रामचंद्र दास-उमवि मऊ धनेशपुर

• गौतम कुमार- प्रावि मल्लाह टोल रहीमपुर प्यारे

• अनिल कुमार- उमावि सोठगामा

कहते है बीईओ :

प्रभारी बीईओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रवेश पत्र की दूसरी प्रति उपलब्ध कराकर शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए भेजा जाएगा। इस मामले में दोषी पर कार्रवाई की जायेगी।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार : नवादा की दलित बस्ती में दबंगों ने मचाया आतंक, ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद 80 घरों में लगाई आग

बिहार के नवादा में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने…

19 मिन ago

बिहार: एक ही शख्स के नाम कर दी सरकारी बस स्टैंड के अरबों की 85 कट्ठा जमीन, CO समेत 4 पर प्राथमिकी

बिहार में इन दिनों जमीन सर्वे का काम तेजी से हो रहा है. वहीं इसी…

44 मिन ago

मुजफ्फरपुर में मालगाड़ी के कई डिब्बे बेपटरी, समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन सेवाएं बाधित, कई गाड़ियां फंसी

मुजफ्फरपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। भिलाई से रेल की ट्रैक को लेकर…

10 घंटे ago

21 सितंबर तक समस्तीपुर जिले के 32 स्कूलों को किया गया बंद, गंगा नदी के खतरे के निशान पार होने पर DM ने दिये आदेश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- गंगा नदी का जलस्तर खतरे के…

12 घंटे ago

समस्तीपुर के इस थाने के मालखाने से कचरा चुनने वाली महिलाओं ने चुरा ली जब्त की गई शराब, चार पकड़ायी व दो फरार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने से…

12 घंटे ago