समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज में कला उत्सव के दौरान छात्राओं की प्रस्तुति पर झूम उठे श्रोता
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच के तत्वावधान में समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज में कला उत्सव का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व राष्ट्रीय कला मंच की जिला संयोजक कोमल कुमारी ने किया। इसमें छात्राओं ने संगीत, झिझिया, मैथिली एवं झूमर नृत्य से सबको झुमा दिया। मौके पर एक दिन पूर्व आयोजित प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विषय परिवेश करते हुए राष्ट्रीय कला मंच की जिला संयोजक कोमल कुमारी ने कहा कि परिषद के 76 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो. संगीता कुमारी ने सफल प्रतिभागियों की घोषणा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
नगर उपाध्यक्ष डॉ मधुलिका मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता है। हर क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों को उचित मंच प्रदान कर उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास परिषद का उद्देश्य है। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. स्मिता झा ने कहा कि आज के युवा पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित हो अपनी गौरवशाली संस्कृति से दूर हो रहे हैं।
ABVP के राष्ट्रीय कला मंच के तत्वावधान में समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज में कला उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने संगीत, झिझिया, मैथिली एवं झूमर नृत्य से सबको झुमा दिया। मौके पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।#Samastipur #ABVP @ABVPVoice pic.twitter.com/2cQVYe12Wf
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 17, 2024
इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्राएं निश्चित रूप से अपने गौरवशाली कला एवं संस्कृति को जानेंगे तथा उनसे जुड़ेंगे। धन्यवाद ज्ञापन कालेज सह मंत्री ज्योति मिश्रा ने तथा संचालन कॉलेज मंत्री नमिता कुमारी ने किया। मेहंदी प्रतियोगिता में फहरीन, अदिति शर्मा, शालिनी कुमारी, रंगोली प्रतियोगिता में अनुष्का शर्मा, पूजा रानी, मोनी कुमारी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सुमन भारती, प्राची वर्मा, स्वीटी कुमारी, संगीत प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी, निक्कू सिंह, कामिनी कुमारी ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मौके पर नेहा, चंद्रन, प्रिया, निकिता, मोती, मुसकान, काजल, श्रृष्टि, कुमकुम रबी, नंदनी, वर्षा, सोनाली, खुशी सिंह, पूजा रानी, रौशनी सिंह, आसी, अनुष्का, निक्कू सिंह, कामिनी कुमारी, फहरीन, मोनी कुमारी, स्वीटी, अदिति शर्मा, शालिनी कुमारी, सुमन भारती, सुमन राज, प्राची वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।