1 अक्टूबर से ई-शिक्षा कोष पर ही हाजिरी बनाएंगे शिक्षक, एचएम के मोबाइल से भी शिक्षक उपस्थिति कर सकेंगे दर्ज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- अब ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर एचएम और शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। ई-शिक्षा कोष पर दर्ज हाजिरी के आधार पर ही 1 अक्टूबर से वेतन भुगतान होगा। पोर्टल पर सभी शिक्षकों का डिटेल्स उपलब्ध है। हालांकि, शिक्षा विभाग ने उपस्थित को लेकर विकल्प भी दिया है। शिक्षक स्वयं के मोबाइल से उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। यदि किसी कारणवश ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनके पास हेड मास्टर के मोबाइल के जरिए भी उपस्थिति दर्ज कराने का विकल्प होगा। इसके लिए स्कूल एडमिन विकल्प का चयन करके लॉग इन करना होगा।
जानकारी के अनुसार हेड मास्टरों को विभाग की ओर से टैब भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता ने कहा है कि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए अनुशंसा अब उनकी ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के द्वारा दिया गया है। प्रत्येक माह संबंधित प्रखंड के बीईओ द्वारा शिक्षकों की ऑनलाइन अनुपस्थिति की रिपोर्ट डीपीओ स्थापना को दी जाएगी। इसी आधार पर 1 अक्टूबर से वेतन का भुगतान होगा।
ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर यदि कोई शिक्षक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाते है तो इस तिथि की अनुपस्थिति को अवकाश में एडजस्ट किया जाएगा। आकस्मिक एवं अन्य अवकाश नहीं रहने पर उक्त तिथि को लीव विदाउट पे माना जाएगा। विभाग द्वारा शिक्षकों की शत प्रतिशत ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है।