बैंक लूटने आरा पहुंचा समस्तीपुर का यह कुख्यात गिरफ्तार, मारवाड़ी बाजार स्थित SBI बैंक से इसी ने झोला काट उड़ाए थे 2 लाख 70 हजार रुपये
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर का कुख्यात बैंक लुटेरा अपने अन्य दो साथियों के साथ आरा पहुंचा, जिसे भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही अपराधी बैंक लूटने की फिराक में आरा आए थे। इससे पहले भी इनका गिरोह पांच जिलों में बैंक और CSP की लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। इसके बाद छठी बार बैंक लूटने की मंशा से अपने टीम के साथ आरा आया हुआ था, जिसे भोजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
इसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी है। जानकारी के अनुसार इसमें से एक युवक समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार स्थित स्टेट आफ इंडिया शाखा में वृद्ध के झोले में ब्लेड मारकर 2 लाख 70 हजार रुपये चुराने के मामले में भी शामिल था। समस्तीपुर नगर थाना की पुलिस ने उसके समस्तीपुर स्थित घर से 13 हजार रुपये भी बरामद किए है।
इधर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर गुप्त सूचना मिली कि समस्तीपुर जिले का कुख्यात अपराधी मिट्ठू तिवारी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ बैंक लूटपाट करने की मंशा से आरा आया हुआ है। गुप्त सूचना का सत्यापन कर एक विशेष टीम का गठन किया गया। वहीं रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पकड़ी चौक के पास बिना नंबर प्लेट के एक पल्सर बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को देखकर रमना मैदान की तरफ भागने लगे। पुलिस ने तीनों अपराधियों को धर दबोचा।
पकड़े गए अपराधियों में पहला अपराधी समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर बाजार समिति गांव का निवासी स्वर्गीय राज कुमार तिवारी का कुख्यात अपराधी बेटा मिंटू कुमार उर्फ मिठ्ठू तिवारी, दूसरा अपराधी समस्तीपुर जिले के ही मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर बाजार समिति निवासी किशुनदेव सिंह का बेटा छोटू कुमार सिंह और तीसरा अपराधी बेगूसराय जिले के सिघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी अशोक पांडेय का बेटा मोनू कुमार शामिल है।
बैंक लूटने की मंशा से आए थे तीनों :
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि तीनों अपराधियों को पकड़ने के बाद पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पता चला तीनों बैंक लूटने की मंशा से आरा आए थे। गिरोह के अन्य सदस्य रामभज्जू पांडेय और बलराम तिवारी जो सीतामढ़ी जिला के रहने वाले है, वो दोनों ट्रेन या बस से देर शाम तक आरा आने वाले हैं। फिर गठित टीम द्वारा अन्य सदस्यों की काफी खोजबीन किया गया, लेकिन पता नहीं चला।
पकड़ाए अपराधियों ने बताया कि पहले समस्तीपुर, सीतामढ़ी, विदई थाना मधुबनी और वारसलीगंज थाना नवादा जिले में घटना को अंजाम देकर आरा में घटना को अंजाम देने आए थे, लेकिन भोजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा गोली, दो मोबाइल, बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक और बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं। जेल से छुटने के बाद फिर से घटना को अंजाम देने के लिए आरा आए थे।