बिहार पुलिस ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से ली गई परीक्षा में चयनित 1275 दरोगा को जिला आवंटित कर दिया है। जिले के हिसाब से इन्हें इसी महीने कुछ फॉर्म भरकर जमा करना है। इसके बाद संबंधित जिले के एसपी थाने में इनकी पोस्टिंग देंगे। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अभ्यर्थियों की पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र निर्गत कर रही है।
पुलिस मुख्यालय ने पुलिस और निरीक्षक के उन अभ्यर्थियों की सूची को जारी किया है, जिन्हें विभिन्न जिलों में भेजा जाना है। इस सूची में ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। जिला मुख्यालय के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक को 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक फोटो युक्त नियुक्ति पत्र निर्गत कर उन्हें योगदान कराया जाएगा। इसके लिए सभी जिला के एसपी और डीएसपी कागजातों को मिलन करते हुए उनकी पहचान को सुनिश्चित करेंगे। अभ्यर्थियों को चरित्र प्रमाण पत्र और मेडिकल रिपोर्ट भी जमा करना पड़ेगा।
1275 अभ्यर्थियों में तीन ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। उन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में मधु कश्यप, बंटी कुमार और रोनित झा शामिल हैं। मधु कश्यप को समस्तीपुर जिला आवंटित किया गया है, जबकि बंटी कुमार को बक्सर जिला भेजा गया है। वहीं रोनित झा को सुपौल जिला आवंटित किया गया है।
बेगूसराय में 60 पुलिस अवर निरीक्षक, खगड़िया में 20, नालंदा में 46, पटना में 123, पूर्वी चंपारण में 48, पश्चिमी चंपारण में 33, बांका में 33, भागलपुर में 30, मधेपुरा में 11, सहरसा में 08, सुपौल में 13, अरवल में 16, औरंगाबाद में 48, गया में 78, जहानाबाद में 24, नवादा में 60, दरभंगा में 13, मधुबनी में 26, समस्तीपुर में 61, जमुई में 38, लखीसराय में 22, मुंगेर में 36, शेखपुरा में 16, अररिया में 08, कटिहार में 19, पूर्णिया में 15, गोपालगंज में 23, सारण में 29, सीवान में 29, भोजपुर में 65, बक्सर में 31, कैमूर में 35, रोहतास में 61, मुजफ्फरपुर में 19, शिवहर में 05, सीतामढ़ी में 21 और वैशाली में 42 पुलिस अवर निरीक्षक को भेजा रहा है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर : वारिसनगर प्रखंड के शेखपुर पंचायत से…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पुरुष चोर के बाद अब ट्रेनों में यात्रियों…
बिहार के मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर वीडियो बना रहे दो संदिग्ध चीनी नागरिकों…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेन की…
तेज प्रताप यादव प्रकरण में अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पर उनकी पार्टी…
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां पर एक ग्रैजुएट…