Samastipur

स्वतंत्रता दिवस समारोह के तैयारी को लेकर DM और SP ने की संयुक्त समीक्षा बैठक

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- स्वतंत्रता दिवस की तैयारी समस्तीपुर जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। इस दिशा में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में वरीय पदाधिकारीयों एवं वरीय पुलिस अधिकारीयों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में नजारत उप समाहर्ता द्वारा बताया गया कि निमंत्रण पत्र संबंधित सारे कार्य पूरे कर लिए गए हैं एवं प्रशस्ति पत्र की सूची का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा बताया गया कि प्रभात फेरी से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है एवं इस चीज का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि प्रभात फेरी के दौरान बच्चों को किसी तरह की समस्या नहीं आएगी, इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिशन भी आयोजित किया जा रहा है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

इसी प्रकार पुलिस उपाधीक्षक (लाइन) ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस परेड के लिए नियमित रूप से रिहर्सल की जा रही है। वहीं भवन निर्माण विभाग ने बताया कि बैरिकेडिंग से संबंधित कार्य 14 तारीख की शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि टेंट वाटरप्रूफ हों तथा मैदान में जलभराव न हो।

इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए सिफारिशें भेजते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि नामों के साथ उचित कारण भी दिए जाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसी प्रकार जिला अधिकारी ने आयुष्मान कार्ड के लिए एक श्रेणी के बजाय विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देने का सुझाव दिया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कम से कम एक-दो दिन पहले ध्वजारोहण का अभ्यास कर लें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ध्वजारोहण के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा हो।

इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि परेड क्षेत्र के आसपास एम्बुलेंस के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार तुरंत उपलब्ध कराया जा सक। बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर समाहर्ता (पीजीआरओ), अपर समाहर्ता (आपदा), अनुमंडल पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Avinash Roy

Recent Posts

बीजेपी छोड़ बिहार में नई पार्टी बनाएंगे RCP SINGH, पार्टी में उचित स्थान नहीं मिलने से थे नाराज

बिहार में साल 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर सियासी गलियारों में उथल-पुथल…

50 मिन ago

अब तो लड़कों के साथ भी लव जिहाद हो रहा, थूक जिहाद भी देख लिया; बोले गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह भागलपुर से किशनगंज तक हिंदू स्वाभिमान यात्रा…

2 घंटे ago

दिवाली में इन 4 जिलों के लोग नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, सरकार ने लगाई रोक

इस बार दिवाली में बिहार में पटाखे पर पाबंदी लगा दी गयी है. हालांकि यह…

3 घंटे ago

‘अवैध शराब बनाने वाले को उम्रकैद, सभी अधिकारी बर्खास्त होंगे’; पप्पू यादव का वादा

बिहार में अवैध शराब से लगातार हो रही मौतों के बीच पप्पू यादव ने वादा…

3 घंटे ago

प्रशांत किशोर के सामने ‘जन सुराज’ की बैठक में बवाल, प्रत्याशी चयन पर भिड़े कार्यकर्ता, टूटी कुर्सियां

बिहार के गया में जन सुराज पार्टी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। पार्टी कार्यकर्ता…

4 घंटे ago

बिहार: ‘हई रंगबाज अइसन ढेर के,मार देब गोली…’, महिला सिपाही का रील हुआ वायरल, अधिकारियों का आदेश फेल

बिहार में वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में तैनात फिर से एक महिला सिपाही…

6 घंटे ago