समस्तीपुर : एमडीएम में विषाक्त पदार्थ मिलाने की आशंका से स्कूल में मचा हड़कंप, जांच में पहुंचे अधिकारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर के पटोरी प्रखंड के मध्य विद्यालय, आमदीपुर में बुधवार दोपहर छात्रों के एमडीएम के लिए बनी खिचड़ी में विषाक्त पदार्थ मिलाने की आशंका से हड़कंप मच गया। सूचना पर पटोरी एसडीओ व डीएसपी ने स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और खिचड़ी -चोखा के सैंपल को जांच के लिए भिजवाया। एहतियात के तौर पर छात्रों के बीच एमडीएम का वितरण रोक दिया गया।
जानकारी के अनुसार, स्कूल में एमडीएम बन रहा था। उसी समय गांव का ही एक युवक पहुंचा और खिचड़ी में कुछ संदिग्ध पदार्थ रखने के बाद छोलनी से मिलाने लगा। उसे छोलनी चलाते देख रसोइया ने हल्ला किया तो युवक भाग निकला। इसके बाद बच्चों को खिलाने से रोकते हुए एचएम अजय प्रभाकर ने घटना की जानकारी विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एसडीओ विकास कुमार पांडेय, डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, प्रशिक्षु बीडीओ अंजलि कुमारी, सीओ अशोक कुमार चौधरी, दारोगा अरशद इमाम अंसारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि आनन-फानन में स्कूल पहुंचे। मामले की जानकारी के बाद बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गये।
अधिकारियों ने स्कूल में मौजूद रसोइया, शिक्षक व छात्र-छात्राओं से जानकारी लेने के बाद खिचड़ी का सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिया। विषाक्त पदार्थ की आशंका को ध्यान में रखकर एमडीएम में बनी खिचड़ी-चोखा को गड्ढा खोद डलवा दिया गया।
जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय, आमदीपुर में बुधवार को लगभग 500 छात्र-छात्राओं के लिए एमडीएम बना था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपित युवक की पहचान कर ली गई है। जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।