समस्तीपुर :- बिहार पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण के लिये रिक्त पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा समस्तीपुर जिले के सभी 17 परीक्षा केंद्र पर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराया गया। बुधवार को हुए परीक्षा में सभी 17 केंद्रों पर 7 हजार 162 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें 4 हजार 547 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं 2 हजार 615 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी ओर भारत बंद के कारण कई परीक्षार्थी देर से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे इस कारण उनकी परीक्षा भी छूट गई।
वहीं जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के नेतृत्व में जिला स्तर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई थी और परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पूर्व जांच एवं Frisking सख्ती से निष्पादित की गयी। परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक विधि से अंगूठे का निशान, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी गई और परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर पर्षद द्वारा सीसीटीवी की लाईव स्ट्रीमिंग द्वारा निगरानी की गयी। सभी परीक्षा केन्द्रों को जैमर से आच्छादित किया गया था। परीक्षा की अगली तिथि 25.08.2024 को निर्धारित है। समरूप व्यवस्थाएं आगे के चरणों में भी लागू रहेंगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े महागठबंधन में सीएम फेस पर खटपट की खबर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर: संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब…
बिहार पुलिस में एक चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एक ही स्कूल के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले में सोमवार को सतुआनी का…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बचपन से ही लाल दंत से लेकर गुल…