समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर से उज्जैन, द्वारका, शिरडी समेत ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए चलेगी ‘भारत गौरव ट्रेन’

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : आईआरसीटीसी की ओर से उज्जैन, द्वारका और शिरडी सहित ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। भारत गौरव ट्रेन की यह शृंखला की शुरुआत आगामी 24 अगस्त को बेतिया से होगी, जो समस्तीपुर जंक्शन होते हुए गुजरेगी। उक्त बातें आईआरसीटीसी के डीजीएम राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कहते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह पर्यटक ट्रेन आगामी 24 अगस्त को बेतिया से खुलेगी, जो बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए गुजरेगी। ग्रुप रिजर्वेशन के बाद यात्रियों को छूट भी मिलेगी। मौके पर आईआरसीटीसी के वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार, एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।

जानें किन-किन स्थलों का होगा दर्शन :

तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग व श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिडों और नासिक में श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के अलावा शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए तीन सितंबर को वापस लौटेगी। यात्रा शुल्क और समावेश भारतीय रेल द्वारा संचालित, भारत गौरव ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गयी है। बजट जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क 20899 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। उपरोक्त के अलावा श्रेणी के हिसाब से गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय, गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था कोच में सुरक्षा का विशेष इंतजाम कोच में सुरक्षागार्ड की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी मेडिकल टीम में कई चिकित्सक भी होंगे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150