कबाड़ी दुकान में चोरी का सामान बेचने पहुंचे चार चोरों को किया गया गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चोरी मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसमें कर्पूरीगाम थाना के शंभूपट्टी निवासी अनिल कुमार व श्रवण कुममार सहनी और मुफस्सिल थाना के दूधपूरा निवासी कुंदन कुमार व मन्नू कुमार शामिल है। बताते चलें कि मुफस्सिल थाना के सिलौत गांव में जारी निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क में कार्यरत एक ठेकेदार का सेन्टींग का लोहा के सामान की शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी कर ली।
चोर उक्त चोरी की सामान को भुईधारा के एक कबाड़ी दुकान पर बेचने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस ने सभी को रंगेहाथ शनिवार को पकड़ लिया। वैशाली के महुआ निवासी जयशंकर प्रसाद सिंह के पुत्र अनुज कुमार ने बताया कि वर्तमान में सिलौत में सिक्स लाईन रोड का ठीकेदारी करते है। शुक्रवार की रात खाना खाकर सो गये।
देर रात को जगे तो देखा कि मेरा सेन्टींग का लोहा का चैनल 12 पीस छोटा, भुजरा 15 पीस, पटेल 35 पीस चोरी हो गया है। चोरी गये समान का अगल-बगल खोजबीन किया तो नहीं मिला उसके बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस बल के सहयोग से समान भुईधारा से कवाड़ी में टोटो गाड़ी से उतार कर बेच रहा था।
जैसे ही हम पुलिस बल के साथ कवाड़ी दुकान पर पहुँचे तो हम सबको को देखकर मोटरसाईकिल चेचिस नं० MBLHAR188J, H20063 जिस पर नम्बर पलेट नहीं था एवं चोरी का समान को लादकर लाने वाला टोटो जिसका नं0 BR33ER8328 लेकर भागने लगा। पुलिस ने सभी को सामान व गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज लिया है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।