दलसिंहसराय में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की माँग को लेकर महागठबंधन नेताओं ने DSP को सौंपा ज्ञापन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में आये दिन बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के संबंध में महागठबंधन नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा को एक ज्ञापन सौंपते हुए इन घटनाओं में शामिल नामित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अज्ञात अपराधियों के लिए ठोस कार्यवाही करने का माँग किया है।
प्रतिनिधियों ने दलसिंहसराय क्षेत्र में शांति व्यवस्था को चुस्त करने, संवेदनशील इलाकों पर पुलिस चौकी के निर्माण कराने एवं पैदल गश्ती को बढ़ाये जाने की माँग ज्ञापन के माध्यम से किया है। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के सत्य नारायण सिंह, राजद के मो. जाबिर हुसैन, राजदीपक, उमेश राम प्रकाश, सीपीआई के विनोद समीर, शंकर राम, सीपीएम के नीलम देवी, विधान चंद्र शामिल थे।