चकमेहसी में हुए दीपक ह’त्याकांड मामले में पुलिस का अनुसंधान तेज, FSL व टेक्निकल टीम ने भी की जांच
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना अंतर्गत मालीनगर पंचायत के वार्ड संख्या-11 धोबगामा निवासी गुलाब पंडित के पुत्र दीपक कुमार प्रजापति के अपहरण व हत्या मामले में शुक्रवार को एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की। टीम ने दीपक के शव मिलने के स्थान गोराईघाट के साथ रास्ते पर साइड देने में देरी के कारण हुए बख्तियारपुर के पास मारपीट के दौरान एक बदमाश के पास से गिरे पिस्तौल के जगह पर नमूने को एकत्र किया। वहीं जिला टेक्निकल की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
सूत्रों के अनुसार पुलिस दीपक के अपहरण व उसके बाद हत्या मामले की गंभीरता के साथ छानबीन में जुटी हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले में बारीकी से अनुसंधान कर घटना के उद्वेदन करने के लिए प्रयासरत है।
बता दें कि बीते 28 जुलाई को दीपक को घर से बुलाकर अपहरण कर लेने और हत्या की प्राथमिकी बीते 29 जुलाई उसके पिता गुलाब पंडित ने दर्ज कराई थी। उसी दिन देर शाम में दीपक का शव बूढ़ी गंडक नदी के गोराई घाट से मिला था। मामले में एक अगस्त की सुबह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद नाबालिक किशोर को भी गिरफ्तार किया। वहीं अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है।