Samastipur

DM ने स्कूली विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का दिया निर्देश, BDO और BEO को शोकाॅज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- स्कूली विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा स्कूल के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने उदेश्य से समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक की। सर्वप्रथम आधार कार्ड बनाने की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि वर्तमान गति पर्याप्त नहीं है, इस पर जिला पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड विकास अधिकारियों और प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को उचित समन्वय स्थापित कर प्रत्येक प्रखंड में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे पंचायत स्तर पर समन्वय स्थापित कर जांच करें कि कितने छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड अभी भी शेष है। इसके अलावा सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को अपने प्रखंडों में आधार केंद्रों की सौ प्रतिशत क्षमता का उपयोग करने का निर्देश दिया गया ताकि यह काम जल्द से जल्द पूरा सके। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को आधार तैयार करने की दैनिक प्रखंडवार रिपोर्ट साझा करने का निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिया गया।

आधार कार्ड के बाद स्कूल के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के संबंध में समीक्षा की गई। मौजूदा स्कूलों के बुनियादी ढांचे के उन्नयन के संबंध में यह पाया गया कि सभी प्रखंड विकास अधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की सूची की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया था, जहां बुनियादी ढांचे का उन्नयन किया जाना प्रस्तावित है। हालांकि यह कार्य अधूरा पाया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीयों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हुए जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में बताया गया कि जिला प्रशासन आगामी फरवरी तक मौजूदा स्कूलों के बुनियादी ढांचे के उन्नयन कार्य को पूरा करने की योजना बना रहा है। वैसे विद्यालयों की सूची पहले से ही प्रखंडवार तैयार कर ली गई है जहां बुनियादी ढांचे का उन्नयन किया जाना है। किस स्कूल को किस प्रकार के बुनियादी ढांचे के उन्नयन की आवश्यकता है, इसकी पहचान निर्धारित समय के भीतर की जाय, यह सुनिश्चित करने के लिए जिला अधिकारी स्वयं कुछ विद्यालयों का निरीक्षण कर पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे तथा शनिवार को अगली समीक्षा करेंगे।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल अधिकारियों को भी इसके कार्य के लिए लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Avinash Roy

Recent Posts

पुलिस ने पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से तीन को उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…

21 मिनट ago

25 हजार का इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश उर्फ भुगल यादव को STF ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…

41 मिनट ago

बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी

बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…

1 घंटा ago

खुशखबरी! बिहार के 3000 पुलिसकर्मियों का एक महीने में होगा प्रमोशन, एसआई, सिपाहियों को मिलेगी नई जिम्मेदारी

बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…

2 घंटे ago

क्या है बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन? जानें किस आधार पर कर सकेंगे अप्लाई

अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…

3 घंटे ago

वारंट जारी हुआ है तो पहले अडानी को अरेस्ट करो; राहुल गांधी की मांग को लालू यादव का समर्थन

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…

5 घंटे ago