समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर थाने की पुलिस ने सदर एसडीपीओ-2 विजय महतो के नेतृत्व में वासुदेवपुर गांव में पछियारी केला के बगीचा में छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे एक बदमाश को दबोचने में सफलता हासिल की। हालांकि दो बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस ने रविवार रात गुप्त सूचना पर यह छापेमारी की थी। तलाशी में पुलिस ने बदमाश के पास से एक देसी कट्टा व तीन गरेली बरामद की।
इस संबंध में सोमवार को कल्याणपुर थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी दो विजय महतो ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की गोपालपुर गांव के वार्ड संख्या-8 निवासी नरेश पाल के पुत्र सोनू कुमार पाल के रूप में पहचान हुई है उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया की है। उन्होंने बताया कि फरार होने वाले दो बदमाशों में वासुदेवपुर गांव के सुदीप सिंह का पुत्र रोशन कुमार एवं रामप्रीत राम का पुत्र कुंदन कुमार शामिल है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।
डीएसपी ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम में अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा, दारोगा शंभू सिंह व पुलिस के जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश बगीचा में अपराध की योजना बना रहें थे। जिसकी गुप्त सूचना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दो बदमाश भागने में सफल रहे वहीं एक बदमाश सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि वहीं गिरफ्तार बदमाश सोनू आपराधिक मामले में ही दो बार जेल जा चुका है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…