कल्याणपुर से एक साथ गायब हुई तीनों नाबालिग बच्ची दरभंगा से सकुशल बरामद
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत एक गांव से शुक्रवार की शाम लापता हुई तीन नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने दरभंगा के मोरो थाना क्षेत्र के सरवरा गांव के पास बरामद कर लिया। पुलिस ने उन तीनों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर बरामद करने में सफलता हासिल की। तीनों सरवरा गांव के पास एक ऑटो पर बैठी थी। तभी पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में लिया। कल्याणपुर पुलिस का बताना है कि पूछताछ के बाद तीनों को उनके परिजन के हवाले कर दिया गया है।