गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर पटोरी SDM ने तटवर्ती गांवों का किया निरीक्षण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर शनिवार को तटवर्ती गांवों का एसडीएम विकास पांडेय ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने गंगा के तटवर्ती गांव चापर, आनंदगोलवा, रजैसी, हसनपुर, सुल्तानपुर, घटहाटोल, पतसिया, जगीरा टोल के ग्रामीणों से वार्ता की और बाढ़ के दौरान होनेवाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।
वहीं, संभावित बाढ़ से निपटने को लेकर की गई तैयारियों को लेकर अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार द्विवेदी को अलर्ट मोड पर रहने की बात कही।गंगा के बाजितपुर-हाजीपुर तटबंध का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं व कर्मियों को तटबंध की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे चौकसी बरतने का निर्देश दिया।
एसडीओ ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों और कर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है.इधर, हरैल पंचायत के वार्ड 9 में बाबा पट्टी की ओर जानेवाली सड़क पर गंगा का पानी चढ़ने से आवागमन प्रभावित होने की बात ग्रामीणों ने बतायी है। इसके साथ वार्ड 2,5 6, 12 व 13 में भी गंगा का पानी दस्तक देने लगा है. वहीं, वाया नदी का पानी ढोंगहा चौर में फैलने से भदई फसलों को प्रभावित होने की आशंका किसानों को होने लगी है।