समस्तीपुर पहुंचे माले विधायक, निवेदन समिति की बैठक में हुए शामिल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : सिकटा से माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता समस्तीपुर पहुँचे, जहां वो निवेदन समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए माले विधायक ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है।
विधायक वीरेंद्र कुमार ने जाति आधारित जनगणना में बिहार में 94 लाख परिवार सबसे गरीब पाए गए है कि आय 6 हजार रुपये से कम आंकी गई है। ऐसे परिवारों के उत्थान के लिए सरकार की तरफ़ से रोजगार के लिये 2-2 लाख रुपये दे रही है। इस योजना में आवेदन के लिए 25 फ़रवरी अंतिम तिथि थी। इसके तहत जिले में कुल 2280 लोगों को प्रथम क़िस्त के रूप में 50-50 हज़ार रुपये दिए गए है।
विधायक का कहना है कि संबंधित विभाग से जो आंकड़े दिए गए हैं। उन्हें देखकर प्रतीत होता है कि इसमें भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। वहीं आयुष्मान कार्ड योजना में भी काफी घायल मेल नजर आ रहा है। इस योजना के तहत विगत 4 महीने में जहां 14 निजी अस्पतालों को 4 करोड़ 28 लाख रुपये दिए गए जबकि सरकारी अस्पतालों को महज़ 24 लाख रुपये निर्गत किंये गए है।
विभाग के द्वारा जो आंकड़े दिए जा रहे हैं उनमें लाभार्थी के पूरी जानकारी की जगह उसके कोड उपलब्ध कराए गए है।जिसकारण उसका भौतिक सत्यपन नही हो पा रहा है। वहीं उन्होंने शिक्षा के अधिकार योजना के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीट पर नामांकन के एवज में जो भुगतान किए गए है उनमें भी घालमेल का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वित्तिय वर्ष 2018 – 19 में जिले के 154 निजी स्कूलों को 33 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। विधायक वीरेंद्र गुप्ता का कहना है कि इन सभी मुद्दों को लेकर सभी प्रखंड मुख्यालय पर 22, 23 और 24 अगस्त को भाकपा माले प्रदर्शन करेंगी।
विधायक ने क्या कुछ कहा देखें :