समस्तीपुर : रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर और दरभंगा से दिल्ली के बीच में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर जाने वाली ट्रेन सात ट्रिप में रवाना होगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी। 25 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक की सात फेरे यह ट्रेन लगाएगी। जबकि जयनगर से यह ट्रेन हर बुधवार और शनिवार को रवाना होगी। आनंद विहार टर्मिनल से या 04060 संख्या के साथ सुबह में 10:30 में रवाना होगी, जो समस्तीपुर जंक्शन 12.5 में पहुंचेगी.जयनगर में यह ट्रेन 15.15 में पहुंचेगी।
वापसी में 04059 संख्या के साथ यह ट्रेन जयनगर से शाम में पांच बजे रवाना होगी। समस्तीपुर 7.20 में पहुंचेगी। जबकि आनंद विहार टर्मिनल यह ट्रेन 19.55 में पहुंचेगी इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 16 डब्बे लगे रहेंगे। इसी तरह दिल्ली व दरभंगा के बीच 040 67/68 संख्या के साथ ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन दिल्ली से 19.30 में प्रस्थान करेगी जो नरकटियागंज होते हुए दरभंगा 16.10 में पहुंचेगी। वहीं रात 18:00 बजे ट्रेन रवाना होने के बाद यह दिल्ली 16.35 में पहुंचेगी। पहली ट्रेन का रूट समस्तीपुर मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर के रास्ते लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल है। जबकि दूसरी ट्रेन का रूट बरेली के रास्ते नरकटियागंज सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा जाएगी। दोनों ट्रेन में जनरल के 16 डब्बे लगे रहेंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…