समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी का अंडर-19 भारतीय टीम में सिलेक्शन, समस्तीपुर पटेल मैदान में केक काटकर मनाया गया जश्न
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के ताजपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार दिवसीय सीरीज में हिस्सा लेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में वैभव का भी नाम शामिल है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस अंडर-19 सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी।
जिस समय वैभव के सिलेक्शन की सूचना मिली वह शनिवार शाम समस्तीपुर के पटेल मैदान में प्रैक्टिस कर रहा था। सिलेक्शन की सूचना के बाद साथी खिलाड़ियों ने केक काट खुशी का इजहार किया। इसके बाद तुरंत ही वैभव पटना के लिए रवाना हो गया। केक काटने से पूर्व वैभव के कोच रहे ब्रजेश झा ने कहा कि समस्तीपुर का यह पटेल मैदान लगातार दूसरी बार इंडिया को प्लेयर देने में सफलता पाई है। इससे पूर्व अनुकूल राय भी इसी मैदान से प्रैक्टिस कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। आज फिर वैभव ने भी यह सफलता पाकर समस्तीपुर और बिहार के लोगों को गदगद कर दिया है।
यहां देखें Shorts Video :
View this post on Instagram