समस्तीपुर में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट हॉस्पिटल में मिली सरकारी दवाएं, अस्पताल सील; संचालक पर होगी FIR
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान सरकारी अस्पताल के लिए आईं दवाएं मिलने से अधिकारी भी चौंक गए। यह छापेमारी जिला प्रशासन के निर्देश पर ड्रग विभाग ने की। सरकारी दवाएं मिलने के बाद हॉस्पिटल को सील कर दिया है। वहीं, हॉस्पिटल संचालक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान अस्पताल भी अवैध रूप से संचालित होने की बात सामने आई।
दरअसल चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर में स्थित पूजा सेवा सदन के नाम से संचालित निजी अस्पताल से भारी मात्रा में सरकारी अस्पतालों को आपूर्ति की जाने वाली दवा व जांच किट बरामद की गई है। लोगों से शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन व सिविल सर्जन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह छापेमारी की है। इस संबंध में औषधि नियंत्रक शंभू ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्स विभाग की टीम ने गुरुवार को उक्त निजी अस्पताल में छापेमारी की। जिसमें 390 वायल दवा व एचआईवी जांच किट मिली।
उन्होंने बताया कि यह जांच किट बाजार में काफी महंगा बिकता है। इस संबंध में निजी अस्पताल के संचालक से पूछा गया है कि उसे यह जांच किट व दवाएं किससे मिली। उन्होंने आशंका जतायी कि उक्त दवा किसी सरकारी अस्पताल के कर्मी के माध्यम से ही निजी अस्पताल में पहुंची है। इसकी जांच करायी जाएगी। उसके बाद दोषी पाये जाने वाले कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त अस्पताल का निबंधन भी नहीं था। उसमें कई डॉक्टर के नाम के बोर्ड लगे थे, लेकिन एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं थे। अस्पताल को सील कर संचालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है।