सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन मामले में समस्तीपुर जिला राज्य भर में प्रथम स्थान पर आया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय एक व सात निश्चय दो की योजनाओं के क्रियान्वयन के मामले में समस्तीपुर को राज्यभर में प्रथम स्थान मिला है। समस्तीपुर ने 73.66 अंक लाकर राज्य में अव्वल स्थान पाने का गौरव प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर अररिया और तीसरे स्थान पर नालंदा जिला है। अररिया को 73.11 और नालंदा को 72.82 अंक मिला है। मुजफ्फरपुर जिला इस सूची में चौथे और राजधानी पटना 15वे व दरभंगा 22वे स्थान पर है।
राज्य सरकार से जिला को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, समस्तीपर को स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड में 69.8, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना में 64.2, कुशल युवा कार्यक्रम में 60.5, हर खेत तक सिचाई को पानी (जल संसाधन विभाग) में 100, हर खेत तक सिचाई को पानी (लघु जल संसाधन) में 60, हर घर नल का जल (ग्रामीण) के अनुरक्षण में 76, सभी गांवों में सोलर लाइट 42.2, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन में 89.1 प्रतिशत अंक मिले हैं।
इसी तरह हर घर नल का जल (शहरी) के अनुरक्षण में 81.2 और ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन (शहरी) में 93.4 प्रतिशत अंक आये है। सात निश्चय योजना के तहत शहर से लेकर गांव तक में पेयजल, स्वच्छता, ग्राम व नगर विकास उप – मिशन, मानव विकास उप-मिशन, कृषि उप- मिशन, उद्योग एवं व्यवसाय उप – मिशन, आधारभूत संरचना उप – मिशन एवं लोक संवाद एवं ब्रांड बिहार उप-मिशन पर काम किया जा रहा है। इससे लोगों की कई जरूरतें पूरी हुई हैं।