समस्तीपुर सदर अस्पताल में छठी मनाने के दौरान गार्ड ने महिला वार्ड को कराया खाली, परिजनों ने किया हंगामा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल के महिला वार्ड में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब प्रसव के बाद महिला वार्ड में भर्ती एक महिला के परिजन पहुंचकर वार्ड में ही नवजात का छठी मना रहे थे। इस दौरान गार्ड के द्वारा वार्ड से परिजनों की भीड़ को देखते हुए सभी को बाहर निकल जाने को कहा गया। इसके बाद परिजनों के द्वारा इसका विरोध किया गया। परिजन सुरक्षा गार्ड के कहने के बावजूद वहां से निकलने को तैयार नहीं थे। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी परिजनों को जबरन बाहर निकाला ताकी, अन्य प्रसूता व नवजात को कठिनाई ना हो।
वहीं जबरन वार्ड से बाहर निकाले जाने के बाद परिजन आग-बबूला हो हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले को तूल पकड़ता देख अस्पताल प्रबंधन की ओर से परिजनों को समझा बूझाकर किसी तरह मामला शांत कराया गया। इस दौरान मौजूद सुरक्षा कर्मियों और परिजनों के बीच नोक-झोंक भी हुई। इधर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नागमणी ने बताया की महिला वार्ड में कुछ पुरुष परिजनों के द्वारा छठी मनाने के दौरान तस्वीर ली जा रही थी जिससे अन्य प्रसुता व उनके परिजन असहज महसुस कर रहे थे। उनकी शिकायत पर सभी परिजनों को बाहर किया गया है।