समस्तीपुर :- सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने गुरुवार को कपूरीग्राम हाईस्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी शिक्षक उपस्थित थे। हालांकि दो शिक्षक अवकाश पर थे। इस दौरान एसडीएम ने वर्ग कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में नौंवे वर्ग में छात्रों की उपस्थिति काफी कम थी, जिसपर एचएम व वर्ग शिक्षक को बच्चों को स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।
वहीं एसडीएम ने बच्चों से कई सवाल पूछे, लेकिन एक भी बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर एसडीओ ने कहा कि अगर शिक्षक पढ़ाते हैं तो आप पढ़ते नहीं है। ऐसे में कैसे काम चलेगा। इसलिए मन लगाकर पढ़ें। इसके बाद एसडीएम ने छात्राओं के वर्ग कक्ष का निरीक्षण किया। जिसमें छात्रों के अपेक्षा छात्राओं की संख्या अधिक थी। इस दौरान एसडीएम ने छात्राओं से सबसे हार्ड विषय के बारे में पूछा, जिसपर फिजिक्स का नाम लिया गया।
इसके बाद एसडीएम ने फिजिक्स को सरल तरीके से पढ़कर समझाया। लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक एसडीएम ब्लैक बोर्ड पर शिक्षक की तरह फिजिक्स के बारे में छात्राओं को समझाया। एसडीएम ने मीडिया को बताया कि सभी शिक्षक उपस्थित थे। दो शिक्षक अवकाश पर थे। बच्चों की पढ़ाई में गुणवत्ता की कमी देखी गयी है, जिसको लेकर शिक्षकों एवं एचएम को बेहतर करने का निर्देश दिया गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…