समस्तीपुर के शशि भूषण ‘खेल पुरस्कार’ से होंगे सम्मानित, कुश्ती में भारतीय टीम के हैं कोच
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आगामी 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर राजगीर खेल अकादमी नालंदा में आयोजित बिहार खेल सम्मान समारोह में कुश्ती के राष्ट्रीय कोच पटोरी के प्यारेपुर निवासी शशि भूषण प्रसाद को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए भारतीय कोच को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया है। शशि भूषण प्रसाद ने 2008-09 में एनआईएस, 2009 से 2018 तक बिहार टीम के कोच, वहीं इस दौरान 2017 से भारतीय टीम के कोच के रूप में शामिल होकर कई पदक दिलाया।
एशियाई खेल 2023 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले सीनियर एशियाई चैंपियनशिप 2022 में चार पदक दिलाया। वर्ल्ड कप 2020 विश्व चैंपियनशिप 2017, 2018, 2019 और 2021 तो वहीं 2018 से 2024 तक एशियन चैंपियनशिप के साथ विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कई बार के साथ शामिल हुए। क्षेत्र का मान बढ़ाने एवं बिहार खेल प्राधिकरण द्वारा सम्मानित करने पर खेल प्रेमी, बुद्धिजीवी आदि ने बधाई दिया है।