समस्तीपुर :- केंद्रीय चयन परिषद द्वारा समस्तीपुर में आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग की तरफ से पूरी परीक्षा प्रक्रिया के सम्बन्ध में केंद्रीय चयन परिषद से प्राप्त निर्देश को सभी केंद्राधीक्षक एवं जोनल तथा स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया। इसके बाद सहायक संयोजक सह अपर समाहर्ता द्वारा परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।
वहीं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी द्वारा विधि व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निदेश दिया गया की परीक्षा के दौरान कोई भी पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट अथवा परीक्षा में लगे कर्मी मोबाइल फोन का बिल्कुल प्रयोग नहीं करेंगे यदि ऐसा करते हुए पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा सभी केंद्राधीक्षक एवं प्रयुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को संबोधित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की पूर्व में परीक्षा के दौरान भ्रमण करने में यह तथ्य प्रकाश में आया है की बहुत सारे वीक्षक परीक्षा के दौरान आपस में बात करते रहते हैं जिससे परीक्षार्थियों पर उनका नियंत्रण सही तरीके से नहीं हो पाता है और ऐसे में परीक्षा की शुचिता प्रभावित होने का खतरा बना रहता है। अतः सभी केंद्राधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षक अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से करेंगे अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा यह बताया गया चूंकि यह परीक्षा दूसरी बार आयोजित की जा रही है अतः इसमें किसी भी स्तर से हुई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं संबंधित पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करना बाध्यता होगी। ब्रीफिंग में डीएम और एसपी के अतिरिक्त अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सिविल सर्जन सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक मौजूद थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…